बरेली। थाना मीरगंज पुलिस टीम ने रात्रि गश्त व चैकिंग के दौरान मनकरा रोड पर रेलवे फाटक से मनकरा की तरफ से एक युवक शारूख पुत्र मोहम्मद नबी निवासी कस्बा व थाना शाहबाद जिला रामपुर उम्र करीब 22 वर्ष को बिना नम्बर की चोरी की मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस व 1 चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि उसने यह मोटर साईकिल लगभग 6-7 महीने पहले दिल्ली के थाना क्षेत्र उत्तम नगर से चोरी की थी तथा पिछले कई महीनों से यह मोटर साईकिल मेरे घर पर खड़ी थी। आज मैं किसी काम से ग्राम गुगई थाना मीरगंज क्षेत्र आया था। उनि सूरज पाल सिंह के द्वारा थाना उत्तम नगर दिल्ली के डियूटी ऑफिसर से संपर्क कर उक्त वाहन के संबंध में जानकारी की गई तो वाहन संख्या HR14R7077 मोटर साईकिल स्पलेंडर प्लस के संबंध में चोरी की E-FIR दिनांक 25 जून 2024 को अज्ञात में पंजीकृत दर्ज है। वैधानिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में उनि सूरज पाल सिंह, उनि श्रीनिवास , उनि रामनरेश सिंह , कांस्टेबल राहुल शर्मा मौजूद रहे।