बिल्सी। तहसील के सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप के द्वारा कोरोना मुक्ति के लिए किए जा रहे 34वें दिन आज कई स्थानों पर यज्ञ संपन्न किए गए। सबसे पहले बदायूँ की ब्रह्मदत्त गौशाला, वन विभाग के पूर्व उप निरीक्षक सुरेंद्र मौर्य के आवास, जवाहरपुरी स्थित इंजीनियर नीरज सक्सेना के आवास पर यज्ञ किया गया। सभी स्थानों पर आचार्य ने सुंदर उपदेश करते हुए कहा कि बीमारी थी, बीमारी है और बीमारी रहेगी, लेकिन हम बीमारी को हव्वा ना बनाएं, डरे नहीं, सभी लोग मर्यादित जीवन जिएँ, प्रकृति के साथ रहें, घर में नित्य योग व यज्ञ करें, निश्चित ही बीमारियों से दूर रहेंगे। कोरोना का कोई प्रभाव शरीर पर नहीं होगा। इस मौके पर धीरज सक्सेना, श्रद्धा सक्सेना, देशराज सक्सेना, ओमकार सक्सेना आदि मौजूद रहे।