सौरभ-नितिन को मिला मैंन ऑफ द मैंच बिल्सी। नगर के सिरासौल रोड स्थित कांशीराम आवासीय कॉलोनी के निकट मैदान पर रायपुर बुजुर्ग क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में आज शुक्रवार को रायपुर बुजुर्ग और सिरासौल टीम के मध्य खेला गया। जिसमें रायपुर के कप्तान गुलशन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए सिरासौल की टीम ने निर्धारित दस ओवरों में 59 रनों के स्कोर ढेर हो गई। जिसमें आशू ने 11 और अभिजीत ने आठ रनों का योगदान दिया। वहीं रायपुर की गेंदबाजी करते सौरभ सिसौदिया ने तीन ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिए। इसके बाद 60 रनों के लक्ष्य को लेकर मैदान पर उतरी रायपुर बुजुर्ग की टीम ने दो विकेट खोकर अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस प्रकार टीम को आठ विकेट से विजयी घोषित किया गया। टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सौरभ को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इसके बाद दिधौनी और बिल्सी टीम के मध्य दूसरा मैंच खेला गया। जिसमें बिल्सी के कप्तान प्रियांशु ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। जिसमें पहले खेलते हुए दिधौनी की टीम ने 123 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें नितिन ने 25, मुनाजिर ने 18, अवनीश ने 14 रनों का योगदान दिया। बिल्सी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित और ऋतिक ने तीन- तीन विकेट लिए। इसके बाद 124 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी बिल्सी की टीम 103 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस प्रकार दिधौनी की टीम को 20 रनो ंसे विजयी घोषित किया गया। जिसमें नितिन को मैन ऑफ द मैंच घोषित किया गया। इस मौके पर अमर प्रताप सिंह, सुभाष तोमर, निर्भय सिंह तोमर, अर्पन सिंह, अजीत सिंह, दीपक कुमार, अर्पित कुमार, उमेश सिंह, मंयक प्रताप सिंह, हरिओम सोंलकी, गुलशन सिंह, ह्देश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।