बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या एक खैरी रोड निवासी एवं कॉसमेटिक सामग्री के थोक विक्रेता दीपक देवल (35) पुत्र नत्थूलाल पटवा की आज शुक्रवार की सुबह किडनी और लीवर में संक्रमण होने के बाद मौत हो गई। जिसके बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया है। जिनका अंतिम संस्कार कछला गंगा घाट पर किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक दीपक देवल की पिछले कुछ दिनों से किड़नी और लीवर में संक्रमण अधिक हो गया था। जिसका इलाज सहसवान के एक निजी डाक्टर के यहां चल रहा था। जिनकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर सहसवान के एक निजी अस्पताल दिखाया गया। जहां पर डाक्टर ने दिल्ली और बरेली भर्ती कराएं जाने को कहा। आज सुबह दीपक अपने घर पर ही दम तोड़ दिया। उनके निधन पर पूर्व चैयरमेन ओमप्रकाश सागर, सभासद अवधेश यादव, भाजपा के पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, दीपक माहेश्वरी, राकेश माहेश्वरी, लालसिंह राठौर, गोविंद देवल, भानुप्रताप तोमर, भुवनेश गुप्ता, विपिन काबरा, मुकेश माथुर, प्रमोद कुमार पाल, अरविंद गुप्ता, राजेश सोंलकी, ललतेश शर्मा, नीरज देवल, रामनिवास देवल आदि ने गहरा दुख जताया है।