शाहजहांपुर।रोडवेज डिपो ने महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए आठ बसों का संचालन शुरु किया है। प्रत्येक बस एक-एक घंटे बाद बस अड्डे से संचालित होगी। सफर के दौरान महाकुंभ जाने वाले भक्तों को राम धुन सुनायी देगी। एक व्यक्ति का किराया 566 रुपये महाकुंभ होगा। स्थानीय रोडवेज डिपो में निगम की 124 बसें और 52 अनुबंधित बसें है। निगम की अधिकांश दिल्ली रुट पर चलती है। जबकि अनुबंधित बसें फर्रुखाबाद, बरेली, गोला, पुवायां, बंडा, खुटार, लखनऊ, हरदोई के लिए संचालित होती है। इधर प्रदेश सरकर ने डिपो से कुंभ मेले के लिए बसों की डिमांड की थी। निगम ने महाकुंभ जाने वाले भक्तों के लिए डिपों के बस अड्डे से बसों का संचालन शुरु किया है। डिपो से आठ बसों का महाकुंभ के लिए संचालन शुरु कर दिया है। यह बसें सुबह सात बजे से हर एक-एक घंटे बाद महाकुंभ के लिए जाएगी। शाहजहांपुर से महाकुंभ 391 किलोमीटर है और किराया 566 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। जो महाकुंभ के लिए बसें सचांलित की गई, उनको भगवा रंग में रंगा गया है। सभी बसों में म्यूजिक सिस्टम लगाए गए है। यात्रा के दौरान सभी महाकुंभ भक्तों को सफर के दौरान बस में राम धुन सुनाई देगी। राम धुन बजने से यात्रा राममय हो जाएगी। सभी बसों में आगे-पीछे रिफ्लेक्टर लगा दिए गए है। चालक और परिचालक को निर्देश दिए गए है कि वर्दी साफ सुथरी और आई कार्ड गले में पड़ा होना चाहिए। एआरएम राम प्यारे प्रसाद ने बताया कि महाकुंभ जाने वाले भक्तों के लिए आठ बसों का संचालन शुरु हो गया है। प्रत्येक एक-एक घंटे बाद बसें महाकुंभ के लिए जाएगी। यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।