कासगंज। दिल्ली से बाइकों की चोरी कर चोर जनपद सहित आस-पास के जनपदों में दस हजार से 15 हजार रुपए की कीमत में सप्लाई की जाती थीं। पुलिस ने जंगल में बने एक गोदाम पर छापामार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने मौके से चार बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 बाइक, एक ई रिक्शा, सोलर प्लेट के अलावा दो तमंचा छह कारतूस बरामद किए हैं। सदर कोतवाली में एसपी अंकिता शर्मा ने बाइक चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि चोर दिल्ली से बाइकों की चोरी कर एटा मार्ग स्थित बंद भट्टे के पास एक गोदाम बना लिया था। जहां वह चोरी की बाइकें एंव अन्य सामान एकठ्ठा करते थे। सदर कोवताली और एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम ने छापामार कर मौके से चार चोरों के अलावा 12 बाइक, एक ई रिक्शा, सोलर प्लेट को बरामद किया है। एसपी ने बताया कि उक्त चोर दिल्ली से बाइको की चोरी कर कासगंज जिले के आसपास के जनपदों में दस हजार रुपए से लेकर 15 हजार तक बेच देते थे। कुछ बाइकों को गिरवी रखकर पैसा भी लिया करते थे। उन्होंने बताया कि तीन बाइकें कासगंज से चोरी की गईं थीं, एक बुलट बाइक दिल्ली से चोरी करके यहां लाए थे। अन्य बाइकों के बारे में भी जानकारी की जा रही है। सभी चोरों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। गिरफ्तार हुए बाइक चोरों में कुलदीप निवासी लालपुर नई बस्ती, प्रवीन, बबलू निवासी नरौली, रामनिवास उर्फ बीटू नगला छिद्दू शामिल हैं। संयुक्त टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।