बदायूँ। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने डीएम को भेजे पत्र में कहा है कि एस०एस०पी० आफिस में आत्मदाह करने वाले गुलफाम निवासी नई सराय बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था। उसका परिवार गुलफाम की कमाई से चलता था। किन परिस्थितियों में गुलफाम ने आत्मदाह किया, उसकी आत्मदाह का जिम्मेदार कौन है, यह पुलिस की जांच का विषय है। लेकिन पुलिस प्रशासन ने प्रथम दृष्टयता एस०एच०ओ० कोतवाली व सी०ओ० सिटी की गलती मानते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की। इस समय जिले के अधिकारी समेत पूरे जिले की जनता की सहानुभूति मृतक गुलफाम के परिवार के साथ है। मृतक गुलफाम के परिवार से उसके बूढ़े मां, बाप है व उसका भाई है। वह बदायूँ शहर में किराये पर रहता था। उसके परिवार को रहने के लिए घर नहीं हैं तथा अब गुलफाम के वृद मां, बाप का कोई आय का स्त्रोत भी नहीं बचा गुलफाम ही मां, बाप, परिवार का सहाराथा जो अब दुनिया में नहीं है। आप जिले के सर्वोच्च पद पर है। आपको पूरे जिले की गरीब, मजलूम जनता उम्मीद भरी नजरों से देखती है। आपकी कार्यशैली जनता के लिए न्यायप्रिय दिखाई देती है। इसीलिए आपसे विशेष तौर पर अनुरोध है कि आप मृतक गुलफाम के परिवार को सरकारी आवास तथा मृतक गुलफाम के परिवार को सरकारी मुआवजा दिलाने की कृपा करें ताकि मृतक गुलफाम के परिवार के कुछ आंसू पुंछ जाये।