बरेली । बीती 8 जनवरी को बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी मामले में मृतक के पिता ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने आज तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और गिरफ्तार आरोपियों के पास से आला कतल को भी बराबर कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी नासिर पुत्र शफी राजा निवासी अकबराबाद थाना बहेड़ी ने बताया कि 20-25 दिन पहले उसके गांव का ही मृतक सोनू पुत्र धर्मपाल उसके घर के सामने अलाव लगाकर ताप रहा था ,उसने अपने घर के सामने से सोनू को हटा दिया था और घर के सामने अलाव लगाने को मना कर दिया, जिसके बाद जीशान की गैरमौजूदगी में सोनू उसके घर पहुंचा और उसकी उसकी मां, पत्नी और बहन को गंदी गंदी गालियां दी। नासिर ने बताया कि उसी दिन से उसने सोनू को ठिकाने लगाने की सोच ली थी। उसके दो दोस्त जीशान पुत्र छोटा खान और विशाल जो उसके साथ रहते थे उनके साथ मिलकर योजना बनाकर अकबराबाद गांव से सकरस जाने वाले रोड पर घेरकर धारदार हथियार से वार कर सोनू की हत्या कर दी थी। इसके बाद सोनू के पिता धर्मपाल ने तीनों नामजद आरोपियों नासिर , जीशान और विशाल के खिलाफ थाना बहेड़ी में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था जिसका पुलिस ने आज खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।