बरेली । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में श्री चित्रगुप्त चौक निकट कोहाड़ापीर पैट्रोल पंप पर हिंदू सेना द्वारा खिचड़ी सहभोज एवं वितरण का आयोजन किया गया हिंदू सेना के अध्यक्ष एवं कायस्थ महासभा ट्रस्ट के युवा प्रदेशाध्यक्ष डॉ अंशू दीपक सक्सेना आरव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमें ये संदेश देते हैं कि हमें सदैव संगठित रहकर समाज सेवा में अपना योगदान देना है। हिंदू सेना के वरि अध्यक्ष एवं कायस्थ महासभा ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष अनुज सक्सेना ने इस कार्यक्रम को पुण्यदाई बताया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन्य मंत्री डॉक्टर अरूण कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट अनिल कुमार ,संजीव सक्सेना,अधीर सक्सेना ,डॉ विनोद पागरानी ,डॉ पवन सक्सेना,विशाल मल्होत्रा,विष्णु शर्मा, संजय सक्सेना आदि सम्मानित जनों की उपस्थिति रही तथा खिचड़ी वितरण के कार्यक्रम में संगठन के अतुल जौहरी, उद्देश्य सक्सेना, प्रदीप सक्सेना,अंकित रस्तोगी,मोहित सक्सेना, सचिन श्याम,अजय वर्मा,अंकुर सक्सेना,अजय कुमार, राजीव कुमार, तथा महिला मोर्चा से अध्यक्ष गौरी सक्सेना, शिवाली श्रीवास्तव, प्रतिभा जौहरी,ऋचा सक्सेना, प्रीति सक्सेना,पूजा सक्सेना, शोभा सक्सेना,धीरज सक्सेना, शिवांगी ज्योति,नेहा अग्रवाल आदि समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।