बदायूँ। मदर एथीना स्कूल में आज प्रशासन द्वारा निर्देशित ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’ के अंतर्गत प्रार्थना-सभा में शिक्षक विशाल गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ को सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुपालन के संदर्भ में शपथ दिलवाई गई। जिसके अंतर्गत सभी के द्वारा यह शपथ ली गई कि वे स्वयं भी सड़क-सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका का निर्वह्न करेंगें तथा साथ ही दूसरे लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करने का प्रयास करेंगें। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि सड़क पर वाहन चलाते समय हमें हमारे जीवन एवं सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के जीवन की सुरक्षा के बारे में विचार करना अत्यंत आवश्यक है जो किसी की ज़रा सी असावधानी अथवा लापरवाही के चलते किसी के पूरे परिवार का भविष्य अंधकारमय कर देता है। अतः हमें सड़क-सुरक्षा के नियमों के बारे में अपनी जिम्मेदारी का निर्वह्न करना अत्यंत आवश्यक है।