अभाविप ने निकाली विवेकानंद संदेश यात्रा
बरेली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को आज 76 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं विद्यार्थी परिषद ने इस 76 वर्ष की ध्येय यात्रा में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं चाहे वह रचनात्मक कार्यक्रम हो या शैक्षिक एवं सामाजिक आंदोलन हों या फिर देश के हित के लिए कोई बात हो उसके लिए विद्यार्थी परिषद हमेशा खड़ा रहा है हम सभी युवा तरुणाई की यह जिम्मेदारी है की राष्ट्रप्रथम की भावना रखकर मां भारती की सेवा करने का दृढ़ संकल्प लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर स्वयं का निर्माण कर समाज में किस प्रकार से निर्माण हो सके उसके लिए हम सभी को प्रण लेकर आगे बढ़ना है। इसी श्रंखला में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरेली महानगर ने प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी श्रंखला में आज स्वामी विवेकानंद के संदेशों को जन जन,तक व विशेषकर विद्यार्थियों के बीच में पहुंचाने के लिए तीन दिवसीय विवेकानंद संदेश यात्रा का उद्घाटन आज जयनारायण इंटर कॉलेज में किया गया अभाविप बरेली महानगर अध्यक्ष डॉ विकास शर्मा ने कहा विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारण करने और उस लक्ष्य की प्राप्ति जब तक न हो ,तब तक न रुकने और न थकने का स्वामीजी का संदेश दिया।

जय नारायन सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे महानगर में अभाविप द्वारा स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा का निकाला जाना बहुत ही सुखद है और यह यात्रा स्वामी जी के संदेशों को घर घर तक पहुंचाएगी। स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा जय नारायण इंटर कॉलेज से निकलकर विद्या भवन पब्लिक स्कूल पर पहुंची जहां टीके और पुष्पों के साथ उसका जोरदार भव्य स्वागत विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा किया गया। अंत में संदेश यात्रा एसएसवी इंटर कॉलेज पहुंची जहां विद्यालय के प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा और बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत पुष्पवर्षा की गई कॉलेज के प्रबंधक ने अभाविप के साथ अपने लंबे संबंधों का जिक्र किया जिक्रअंत में संदेश यात्रा एसएसवी इंटर कॉलेज पहुंची जहां विद्यालय के प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं द्वारा और यात्रा की सफलता की शुभकामनाएं दीं। । इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री अवनी यादव महानगर अध्यक्ष डॉ विकास शर्मा प्रांत सह मंत्री रचित शर्मा विभाग सह सयोंजक श्रेयांस बाजपेई महानगर मंत्री आनंद कठेरिया महानगर सह मंत्री रवि प्रताप सिंह महानगर सह मंत्री शिवांश सक्सेना काव्या गंगवार प्रज्ञा सक्सेना वैष्णवी गुप्ता खुशी गंगवार लक्ष्य सागर हर्षित चौधरी निखिल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




















































































