भाकियू ने विभिन्न मांगों के समर्थन में मोदी सरकार का पुतला फूंका,धरना प्रदर्शन किया
बदायूँ। भारतीय किसान यूनियन असली ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सिलहरी बिजली घर के पास शमशान भूमि, और आमगांव एवं स्वरूपपुर बिसौली में न्यूनतम समर्थन मूल्य और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू न करने एवं बिजली बिल अधिनियम को लेकर मोदी सरकार का पुतला दहन किया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर और युवा जिला अध्यक्ष ऋषभ चौधरी एवं प्रदेश सचिव रविंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में किया गया जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा कि मोदी सरकार हिटलर शाही रवैया अपना रही है पंजाब हरियाणा बॉर्डर खनोरी पर किसानों को आंदोलन करते लगभग 10 से 11 महीना हो गया लेकिन मोदी सरकार ने एक ही बार किसानों से बात नहीं की जबकि किसान अपना हक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून बनाने को कह रहे हैं सरकार किसानों की फसल को खरीदने के लिए उसका रेट तय करती है और किसानों का कहना है कि सरकार ने किसानों की फसल का जो भाव तय किया उससे कम रेट पर कोई भी ना खरीदे और अगर कोई खरीदता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए यही कानून बनाने को लेकर किसान अड्डे हुए हैं इसी को लेकर सरदार जगजीत सिंह धल्लेवाल साहब आमरण अनशन पर बैठे हैं जिन्हें लगभग 45 से 48 दिन हो गए लेकिन मोदी जी की सरकार सुनने को राजी नहीं है इसी तरह से सरकार ने बादा खिलाफी भी की और डॉक्टर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू नहीं की हर व्यापारी अपनी वस्तु का भाव खुद तय करता है लेकिन किसान इस देश का अन्नदाता कहा जाता है वह अपनी फसल का भाव स्वयं नहीं तय कर पा रहा है उसकी फसल का भाव बिचौलिया दलाल तय करते हैं जिससे उसकी फसल की लागत भी नहीं निकल पाती है और किसान कर्जदार होता जाता है युवा जिला अध्यक्ष ऋषभ चौधरी ने कहा कि किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए और बिजली बिल अधिनियम 2022 को शीघ्र ही सरकार रद्द कर दे किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए सरदार जगदीश सिंह धल्लेवाल साहब और हजारों किसान भारत के इस लड़ाई में शामिल है प्रदेश सचिव रविंद्र सिंह पटेल ने कहा मोदी जी की सरकार ने लोकतंत्र खत्म कर दिया न्याय तंत्र खत्म कर दिया अब मोदी की सरकार किसानों को खत्म करने में लगी है मोदी जी जब देश का किसान खत्म हो जाएगा तो फिर आपकी बारी रहेगी आपको भी देश छोड़कर जाना पड़ेगा इसलिए पूरे भारत में मोदी सरकार का किसानों ने पुतला दहन किया है मोदी जी किसानों से बात करके उनकी समस्याओं को खत्म करो जिस तरह से अडानी अंबानी से अंदर की बात करते हो इस तरह से देश के अन्नदाता से बात करो इसी में देश का हित होगा और किसानों का भी हित होगा निम्नलिखित पदाधिकारी ने इस पुतला दहन में भाग लिया रविंद्र सिंह सूरजपाल सिंह जसवीर यादव अशोक सिंह राजपाल सिंह ऋषभ चौधरी रविंदर यादव हरबंस पटेल हरीश पटेल कमल गुप्ता प्रेमपाल सिंह प्रताप सिंह मुनेंद्र सिंह अनूप सिंह मोहम्मद यामीन द्रव्य सिंह द्वारकी सिंह राहुल साहू डॉक्टर साहब सिंह दुर्वेश सिंह विपिन माहेश्वरी धीरेंद्र चौधरी सूर्य प्रताप यादव सतपाल यादव कल्लू वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे/