नौ-नौ घंटे आपूर्ति दिलाएं जाने का दिया आश्वासन बिल्सी। आज बृहस्पतिवार को बिजली कटौती से परेशान परौली और गुधनी गांव के किसानों ने नागरझूना स्थित बिजलीघर पंहुचकर पर जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही अधिकारियों से शीघ्र बिजली कटौती और आपूर्ति किए जाने वाली अव्यवस्थाओं को दूर किए जाने की मांग की है। बाद में यहां पहुंचे एसडीओ केके गंगवार और कोतवाल धीरज सिंह सोंलकी ने किसानों समझाया और दोनों क्षेत्र को नौ-नौ घंटे बिजली आपूर्ति दिए जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया। किसानों का कहना है कि इन दिनों बिजलीघर पर तैनात अधिकारी मनमाने ढंग से जमकर बिजली कटौती कर रहे है। जिसके कारण किसानों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। जिसकी बजह से खेतों में खड़ी फसलों की सिंचाई तक नहीं हो पा रही है। जिसके कारण उनकी फसलें सिंचाई के अभाव में सूख रही है। गांवों में रात को बिजली न मिलने कारण शाम होते ही अंधेरा हो जाता है। उसमें भी लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। उन्होने कहा कि विभाग ने शीघ्र अघोषित बिजली कटौती को बंद किया तो किसान बिजली विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगें। बाद में यहां कोतवाल धीरज सिंह सोंलकी और एसडीओ केके गंगवार यहां पंहुच गए। जिन्होने दोनों गांव के किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उसका निराकरण करते हुए दो गांवों को नौ-नौ घंटे बिजली आपूर्ति दिलाएं जाने की बात कही। जिसके बाद सभी किसानों ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया। इस मौके पर नंदन मिश्रा, मुकेश शर्मा, गंगा लहरी, सुमित, विनीत, मेहंदी, कल्लू, सुधीर, उर्मिलेश मिश्रा, कहैंंया लाल, गौरव, बंटी आदि किसान मौजूद रहे।