बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस को जारी किए गए बयान में कहा कि महाकुम्भ मेले की शुरुआत होने जा रही है, मैं महाकुम्भ मेले में आए हुए तमाम साधू संतो और श्राद्धालूओं को शुभकामनाएं देता हूं। मेरी ख्वाहिश है कि महाकुम्भ का मेला अमन व शांति के साथ अच्छे अंदाज में सम्पन्न हो। मौलाना ने कहा कि इस्लाम रवादारी और भाईचारे का मजहब है पैग़म्बरे इस्लाम ने प्यार और मोहब्बत की शिक्षा दी है, इस वजह से मैं प्रयागराज के तमाम मुसलमानों से अपील करता हूं कि जिन मुस्लिम मोहल्लों और मुस्लिम गांव से श्राद्धालू गुजरे उन पर फूलो की बारिश पुष्प वर्षा करके स्वागत करें। ताकि सदभाव और प्रेम का पैगाम जाएं। मौलाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुबारकबाद के पात्र हैं कि उन्होंने करोड़ों श्राद्धालूओं के रहने सहने और खाने पीने की शानदार व्यवस्था की है। मौलाना ने आगे कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वक्फ बोर्ड के सम्बन्ध में जो बात कही है उसका मैं समर्थन करता हूं। वक्फ से मुताल्लीक अफसोसनाक पहलू ये है कि वक्फ बोर्ड पर काबिज लोगों ने वक्फ की करोड़ों की सम्पत्तियो को रेडियो के भाव खुद बुरद कर किया। हमारे बुजुर्गे ने जमीनों जायदाद इसलिए वक्फ की थी की गरीब, कमजोर, लाचार, मुसलमानो की मदद की जाएगी। और यतीमों , बेवाओं की मदद के साथ खैर यानी जनकल्याण के काम होंगे। मगर ये सब कुछ न होकर वक्फ बोर्ड के लोगों ने भू माफियाओं से मिलकर गरीब मुसलमानों का सपना चूर चूर कर दिया।