बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या दो कोटरा स्थित प्राचीन मां शीतला देवी मंदिर के स्थापना दिवस पर आज बृहस्पतिवार को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को अन्नकूट का प्रसाद का वितरण किया गया। यहां सबसे पहले मंदिर के महंत गोपाल पाराशर की बेटी तनु पाराशर और उमा पाराशर ने मां को अन्नकूट प्रसाद का भोग लगाया। उसके तत्पश्चात नारियल तोड़कर कन्याओं को सहभोज कराया। महंत की पत्नी सर्वेश पाराशर ने भी पूजा करते हुए बताया कि उनके पूर्वज हरसाल मंदिर के स्थापना दिवस पर अन्नकूट प्रसाद का वितरण करते चले आ रहे है। उन्होने बताया कि मां के दरबार में जो भी सच्चे मन से अपनी मुराद लेकर आता है, मां शीतला देवी उनकी हर मुराद को पूरा करती है। वर्ष में दो बार मंदिर पर जात लगती है। जिसमें हजारों लोग पूजा करने आते हैं। कोरोना की वजह से सभी श्रद्धालुओं को अन्नकूट का प्रसाद घर-घर भिजवाया गया है। इसको सफल बनाने में दिनेश चंद्र हनी, सुनील वार्ष्णेय, लोकेश बाबू, तेजेंद्र सिंह, संजीव राणा, तनुज वार्ष्णेय, अनुराग, उमेश चंद्र, शिवा पाराशर, अभिषेक, पुनीत, आरके लक्ष्य, गोविंद देवल, अमन गुप्ता, राजीव कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।