बदायूं।कोरोनावायरस की संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी दीपा रंजन ने इसकी रोकथाम और नियंत्रण के लिए की जा रही तैयारियों के संबंध में गुरुवार को शिविर कार्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 यशपाल सिंह, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 धर्मेंद्र गुप्ता, सीएमएस डॉ0 विजय बहादुर राम एवं सीएमएस डॉ0 रेखा रानी के साथ बैठक आयोजित कर कार्य योजना तैयार की। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि मेडिकल कॉलेज एवं जनपद स्तरीय चिकित्सालय अपने अपने यहां बेडों की व्यवस्था दुरुस्त कर लें। बच्चों के इलाज के लिए अलग से वार्ड स्थापित किए जाएं। प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था रहे। इसके इलाज में उपयोग होने वाले उपकरण पूर्ण रूप से फिट हो इसका भी निरीक्षण स्वयं कर लें। डीएम ने चिकित्सकों से कोविड-19 रोकथाम एवं बचाव को लेकर तैयारियों, उपकरण, मानव संसाधन के बारे में भी जानकारी ली। उन्होेनेे निर्देश दिए हैं कि जहां भी कमियां हो उनका तत्काल प्रभाव से सुधार कर लें। किसी भी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में नहीं आना चाहिए। सभी जनपद वासियों से अपील की है कि संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए लोग पहले से सतर्क रहें, स्वयं भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बच्चों से भी इसका कड़ाई से पालन कराएं। नियमित रूप से मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें, हाथों को बार-बार धोते रहें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं, बहुत आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें उन्होंने कहा है कि कोरोना से जंग अभी जारी है इसलिए कहीं भी ढिलाई न बरती जाए। अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं और इसे लगवाने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा है कि कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचने का उपाय सिर्फ वैक्सीन ही है। इसके प्रति कोई भी भ्रम मन में न पालें, किसी भी प्रकार की अफवाह को न फैलाएं न ही फैलने दें।