उत्तरायणी मेले का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया

बरेली। 29 वे उत्तरायणी मेले का प्रथम दिन निकली उत्तरायणी मेला की रंगयात्रा सुबह 10 बजे कोतवाली से महापौर डॉक्टर उमेश गौतम द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया अनेकता में एकता का संदेश अपनी उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर स्कूली बच्चो ने शानदार झांकिया प्रस्तुत करते हुये मेला ग्राउंड पर पहुंची इस बार रंग यात्रा का विशेष आकर्षण दूरस्थ धारचूला से आयी रंग शोका समाज की छोलिया टीम ओर पिथौरागढ़ से आई जीवन राम की नम्बर वन छोलिया टीम का नृत्य रहा इस बार उत्तरायणी मेले का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इनके साथ महापौर डॉक्टर उमेश गौतम , सांसद छत्रपाल गगवार ,विधयाक संजीव अग्रवाल ,डॉक्टर विनोद पागरानी अध्यक्ष अमित पंत महामंत्री मनोज पांडेय कमलेश बिष्ट, रमेश शर्मा , मुकुल भट्ट, चंदन नेगी, रामेस्वर पांडेय, तारा जोशी ,विनोद जोशी, पूरन दानू ,जगदीश आर्या, कमला पांडेय ,भूपाल सिंह, आदि रहे। मुख्यमंत्री ने प्रस्ताविक भवन का अवलोकन किया।

ततपश्चात कैम्प कार्यालय ओर स्टालो का भी भर्मण किया स्मारिका विमोचन सन्ध्या काल मे सयुक्त आयकर अधिकारी धीरज सिंह बघेल द्वारा किया गया इसमें चंदन नेगी प्रकाश पाठक मोहन पाठक एवम डॉक्टर नवीन उप्रेती शामिल रहे। संध्या कालीन सत्र का आगाज भी सयुक्त आयकर अधिकारी द्वारा किया गया। शाम होते होते देहरादून से आयी हेमंत बडोला ओर खटीमा से आयी अशोक खरका की टीमो ने अपना अपना जादू बिखेरा एकल गायक कलाकारों में स्टार पंकज पांडेय प्रकाश कहला ने अपनी सुर मुई आवाज का जादू बिखेरा ओर अंत में आयी उत्तराखंड की सुर कोकिला हेमा ध्यानी की मधुर आवाज से पंडाल में बैठे समस्त दर्शको को झूमने को मजबूर कर दिया ये कार्यक्रम देर रात 10 बजे तक चलता रहा। स्टालो में देर रात तक काफी भीड़ देखी गई। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर मनोज कांडपाल, भवानी जोशी, कुंवर सिंह बिष्ट, उमेश बिनवाल ,दिनेश रौथाना, पूरन मेहरा ,त्रिलोक सिंह बोहरा ,पी सी पाठक, दिनेश पंत, माधवा नंद तिवारी, नारायण सिंह ,दुग्ताल घनश्याम ,ग्वाल देवेन्द्र देवलिया संतोष पांडेय अजय बिष्ट पी एस जीना सुमन देव कुकरेती डॉक्टर नरेंद्र बिष्ट गोपाल मेहरा शंकर सिंह बोहरा कमला पांडेय साधना जोशी नंदा आदि ने विशेष सहयोग रहा।