उत्तराखंड में शारदा और गंगा नदी कॉरिडोर बनेगा: धामी
बरेली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड में हमने समान नागरिक संहिता कानून बनाया है। इसका देश में सबसे पहले गौरव देवभूमि उत्तराखंड को प्राप्त हुआ। इसी माह हम इसे लागू करेंगे। शारदा गंगा, सरस्वती, कावेरी जैसी पवित्र नदियां पूरे देश में जीवन और जल देने का काम समान रूप से करती है। उसी तरह समान नागरिक आचार संहिता भी काम करेगी। उन्होंने कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड में लगातार श्रद्धालु और पर्यटक आगमन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा हरिद्वार और ऋषिकेश पर हम गंगा कॉरिडोर बनाएंगे। शारदा नदी पर भी कॉरिडोर बनाया जा रहा है इस पर काफी काम शुरू हो चुका है।
बरेली में आयोजित 29 वें उत्तरायणी मेला का उद्घाटन करने गुरुवार दोपहर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखंड देवभूमि में काफी विकास कार्य चल रहे हैं। बाबा केदार नाथ पर पुनर्निर्माण हो रहा है। वहां उपचुनाव हुआ और हमें वहां विजय मिली। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान से काम हो रहा है। कुमाऊं क्षेत्र में जितने मंदिर है उनके सौंदर्यीकरण का काम और पुनर्निर्माण का काम लगातार हो रहा है। उन्होंने कहा पूर्णागिरी में यूपी से ज्यादा श्रद्धालु जाते है। मुझे काफी खुशी होती है। अब हम वहां शारदा कॉरिडोर बनाएंगे। जिससे वहां सुन्दर घाट होंगे और सौंदर्यीकरण होगा।डेस्टिनेशन वेडिंग और पर्यटन रूप में उत्तराखंड को विकसित किया जा रहा है। जिससे लोग विदेश में वैवाहिक और अन्य कार्यक्रम ना कर देवभूमि पर आकर आयोजित करेंगे। जब पर्यटक उत्तराखंड जाएंगे तब उनको बहुत अच्छा लगेगा। उत्तराखंड में हैंडीक्राफ्ट के बहुत अच्छे अच्छे उत्पाद बन रहे है। बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भी वो फैल कर रहे है। हमारे राज्य में महिलाओं ने बहुत अच्छा काम किया है। हमारे राज्य में एक लाख लखपति दीदी बन गई है। हम बिना ब्याज के उन्हें लोन देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा हमने धर्मान्तरण रोधी कानून बनाया। हल्द्वानी में आगजनी करने का काम हुआ। हमने सख्त दंगा रोधी कानून बनाया। अब कोई दंगा करेंगे तो उसक खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। नुकसान की भरपाई भी उससे होगी। हमने नकल विरोधी कानून बनाया। पहले आए दिन नकल संबंधी बहुत मामले आते थे। पहले जो बुद्धिमान बच्चे होते थे लेकिन उनका चयन नहीं हो पाता था। नकल माफियाओं का डंका बजता था। हमने 100 से ज्यादा नकल माफियाओं को जेल भेजने का काम किया। हमने 3 सालों में 19 हजार लोगों को रोजगार दिया। जो अपने आप में रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा हमने लैंड जिहाद पर कानून बनाया है। पांच हजार एकड़ भूमि को कब्जा कर रखा था उस भी मुक्त कराया। थूक जिहाद के खिलाफ भी हमने कानून बनाया। उन्होंने बताया उत्तराखंड में आगामी 28 जनवरी से 28वें राष्ट्रीय खेल आयोजन शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। समापन कार्यक्रम हल्द्वानी में होगा।बरेली में 29 वें उत्तरायणी मेले का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को फीता काटकर और द्वीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। उनके साथ में बरेली के सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, मेयर डॉ उमेश गौतम और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल मौजूद रहे। बरेली क्लब ग्राउंड पर तीन दिवसीय 29 वा उत्तरायणी मेला गुरुवार को शुरू हुआ । जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति, वहां का लोक संगीत, नृत्य पर उत्तराखंड के कलाकार सभी दर्शकों का मन मोह लिया । मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे । इस मेले में उत्तराखंड से जुड़ी सभी खाने पीने की चीजों के स्टॉल भी लगाए गए हैं । धामी ने बरेली वासियों को उत्तरायणी मेले की शुभकामनाएं दी। मेले में उत्तराखंड के कलाकारों की प्रस्तुति देखकर मुख्यमंत्री धामी काफी खुश हुए। श्री धामी ने जानकारी दी कि बरेली से मेरा पुराना नाता रहा है। मैं बरेली पहले भी आता रहा हूं । मैं पहले भी मेले में आया हूं। लेकिन जब से सीएम बना तब से समय नहीं निकाल पाया। लेकिन मुझे लगा रहा है कि मैं बरेली में नहीं बल्कि उत्तराखंड में हूं। अपने अथक परिश्रम से इस विशाल मेले को सफल बनाने के लिए मै आप लोगों को बहुत बहुत बधाई देता हूं।