बरेली। समाजवादी पार्टी कार्यालय बरेली पर प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार मासिक बैठक जिलाध्यक्ष श्यामवीर सिंह यादव (एडवोकेट) द्वारा बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप के द्वारा की गई बैठक का उद्देश्य पार्टी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ कर समाजवादी नीतियों का प्रचार प्रसार किया जाए जनता की समस्याओं का निराकरण कराने का काम किया जाए आमजन को न्याय दिलाने में अधिवक्ता सभा काम करेगी और आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई जा सके बैठक में अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष श्यामवीर सिंह यादव (एडवोकेट)ने अधिवक्ता साथियों से अपील की कि पार्टी को मजबूत करने में कोई कसर न छोड़े सरकार बनाने में अधिवक्ताओं का बहुत बड़ा योगदान होता है क्योंकि अधिवक्ता समाज की रीढ़ होता है जो समाज को जागरूक करता है न्याय दिलाता है लोगों को बताता है समाजवादी सरकार में ही आमजन का हित निहित है बैठक में समाजवादी अधिवक्ता सभा के पदाधिकारी में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष श्यामवीर सिंह यादव (एडवोकेट), जिला महासचिव जहांगीर बेग, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर यादव,जिला कोषाध्यक्ष रामसेवक जी,जिला सचिव सुभाष चन्द्र गुर्जर, यशवीर सिंह यादव, यदुवेन्द्र यादव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहें।