सहसवान। विधवा महिला महराज पत्नी स्व0 इसलाम निवासी मो0 नवादा बीड़ी सिगरेट नमकीन के पाउच बेचकर अपना जीवन यापन कर रही थी । इसकी खबर सोशल मीडिया और अखवारों मे वायरल होने पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए एसडीएम ज्योति शर्मा के निर्देश पर तहसीलदार राम नयन ने पंजाब नेशनल बेंक के सामने महिला से मुलाक़ात की और तुरंत सहायता उपलब्ध कराते हुए राशन और भोजन दिलाया बुधवार को एसडीएम ज्योति शर्मा ने विधवा महिला से मुलाक़ात कर उसे भोजन और फल भेंट किए । उसके दर्द को जाना गुरुवार को तहसील अपने कार्यालय बुलाकर राशन कार्ड भेंट किया और राशन भी दिलाया इसके साथ ही काशीराम आवास दिलाने का वादा भी किया महिला ने एसडीएम को बताया की मेरे पास एक बिसे का एक प्लाट है मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी दिलवा दें । एसडीएम ने आश्वासन दिया कि पहले काशीराम आवास दिलवाया जाएगा उसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजाना का भी लाभ दिलवा दिया जाएगा । राशन और राशन कार्ड मिलते ही महिला भावुक हो गई महिला ने बताया मेरा घर नही है मो0 नवादा मे पड़ोसी के एक मकान मे रात गुजारनी पड़ती है । यहाँ दूकानदारी न होने पर दिल्ली मे भी मजदूरी करने जाना पड़ता है । राशन कार्ड बनने से अब मुझे रात को भूखे नहीं सोना होगा । काशीराम आवास मिलने पर अपने सिर नीचे भी छत होगी । यह कहते कहते महिला भावुक हो गई और रोते हुए आसमान की ओर हाथ उठाकर एसडीएम ,तहसीलदार और सभी सहयोग करने वालों को दुआएं देने लगी । अल्लाह ऐसे अधिकारियों को ऊंचे पदों पर ले जाये उनके जीवन मे कभी कोई दुख न आए । इस मौके पर खाद्य निरीक्षक नरेंद्र कुमार लेखपाल आदि मौजूद रहे । इस बात की नगर मे जमकर चर्चा चल रही है । एसडीएम ज्योती शर्मा की दिल से लोग प्रशंसा कर रहे है ।लेकिन एक बात समझ मे नहीं आई समाज सेवा का ढोंग पीटने वाले समाजसेवी ,सत्ताधारी व विपक्षी नेता कहाँ है किसी गरीब की सहायता भी यह नेता फ्री मे नहीं करते चुनाव के समय ही इन्हे गरीब और गरीबी याद आती है ।