बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर भूमाफिया के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत थाना बारादरी में निलंबित लेखपाल सावन कुमार जायसवाल और भूमाफिया अमित सिंह राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ यह लोग फर्जी बन गए और फर्जी अभिलेखों में साठ गांठ करके जमीन को बेचा करते थे। एसपी सिटी मनीष पारीक ने बताया कि 6 जनवरी 2025 को निलंबित लेखपाल सावन कुमार जायसवाल और अमित सिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया गया है इन लोगों ने सरकारी जमीनों को भी साठ गांठ करके बेच दिया और बहुत लोगों के साथ धोखाधड़ी की है वहीं पीड़िता विमला देवी पत्नी रामप्रसाद ने बताया कि वह मोहम्मदी लखीमपुर खीरी के रहने वाली है अमित सिंह राठौड़ ने 2018 में एक प्लांट इनको बेचा था उसी प्लांट को 2016 में अमित सिंह ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके दूसरे व्यक्ति स्वेता राय पत्नी दिनेश राय विकास भवन रामपुर गार्डन निवासी को बेच दिया था । जब विमला देवी 2023 में मकान बनाने गई तो मालूम हुआ कि वह प्लॉट किसी और के नाम है उन्होंने अनेक जगह लिखा पड़ी की कहीं कुछ हासिल नहीं हुआ समाचार पत्रों के माध्यम से उनको ज्ञात हुआ कि अमित सिंह राठौड़ जिसने उनके साथ धोखाधड़ी की है पकड़ा गया है उन्होंने कानून पर विश्वास जताते कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।