बुलंदशहर । बीबीनगर के गांव निसरखा निवासी सेना के जवान का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया। जवान के निधन की सूचना पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि गांव निवासी 34 वर्षीय गौरव कुमार एयर फ़ोर्स के बेंगलुरु स्थित स्टेशन पर तैनात थे। 4 जनवरी को परिजनों को सूचना मिली कि गौरव का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया है। इसके बाद पीड़ित परिजन शव लेने के लिए बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए। मंगलवार को शव के गांव पहुंचते ही हजारों कि संख्या में लोग एकत्रित हो गए।इसके बाद पीड़ित परिजन शव लेने के लिए बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए। मंगलवार को शव के गांव पहुंचते ही हजारों कि संख्या में लोग एकत्रित हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने नम आंखों के साथ गौरव को विदाई दी। जबकि एयर फ़ोर्स के जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ अपने साथी को विदाई दी।