बदायूँ। सुनने व बोलने में असमर्थ 6 (छः) वधीय पुत्र कन्हैया की चिकित्सा (कोकलियर इम्पलांट) हेतु आर्थिक सहायता की जरूरत है। विपिन कुमार पुत्र रामनिवास निवासी मोहल्ला शिवपुरम गली न०-5 बदायूं – का निवासी है। बदायूँ शहर में किराये का मकान लेकर पौरोहित्य कार्य (पूजा पाठ) करके व मुश्किल अपने परिवार का भरण-पोषण कर पा रहा हूँ। मेरे 6 (छः) वर्षीय पुत्र कन्हैया की जन्म से ही सुनने की शक्ति (श्रवण शक्ति) बाधित है। कन्हैया सुन नहीं सकता और न सुनने के कारण बोल भी नहीं पाता । तमाम चिकित्सा के पश्चात् भी समस्या हल नहीं हुई तत्पश्चात हम अपने पुत्र का श्री राममूर्ति स्मारक इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंस बरेली में चिकित्सा करा रहे है। वहां चिकित्सो के द्वारा पुत्र के एक कान में कोवललयर इम्पलांट का परामर्श दिया गया है। जिस पर 12,50000/- (बारह लाख पचास हजार रुपए) लगभग व्यय संभावित है। हमारी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि हम इतनी बड़ी धनराशि व्यय करके चिकित्सा करा सके। आयुष्मान कार्ड इस बीमारी (चिकित्सा) में सरकार की तरफ से मान्य नहीं है। आप सभी दयालु भक्तजनों की सहायता के बिना मेरे पुत्र कन्हैया की चिकित्सा संभव नहीं है। चिकित्सों के द्वारा शल्य चिकित्सा के लिए धनराशि जमा करने की अंतिम तिथि 11-10-2024 दी गयी थी परन्तु पैसे की व्यवस्था ठीक से न होने के कारण ऑपरेशन की तिथि टल गई। चिकित्सको के द्वारा ऑपरेशन की नई तिथि 07-01-2025 दिन मंगलवार को सुनिश्चित की गयी है। अतः आप लोग इसमें ज्यादा से ज्यादा सहयोग करे। अतः आप सभी भक्तजनों से व निवेदन है कि हमारी परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए बालक की चिकित्सा हेतु सहायता धनराशि प्रदान करके अपने को गौरवान्वित करें एवं पुण्य के भागीदार बने। कन्हैया एक हफ्ते से राम मूर्ति अस्पताल में भर्ती किया जा चुका है।