मुजरिया। थाना क्षेत्र ग्राम लहरा असदुल्ला पुर निवासी युवक खेत कि रखवाली करने गए तीन दिन बाद वापस नहीं आया लापता युवक के पिता ने तीसरे दिन थाना मुजरिया मे तहरीर देकर गुमशुदा कि रिपोर्ट दर्ज करा दी, थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम लहरा असदुल्ला पुर निवासी 30 वर्षीय पंकज सिंह अपने खेत पर विगत तीन दिन पूर्व फसल कि रखवाली करने गया था जो वापस लौटकर घर नहीं आया था परिजनों मे खलवली मच गई लापता युवक के पिता रुमसिंह पूर्व डीलर ने सभी रिश्तेदारी मे तलाश किया कही पता नहीं चला ज़ब लापता युवक पंकज के पिता ने थाना मुजरिया मे गुमशुदगी कि तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करा दी, बताया जाता है कि पंकज कि शादी 2019 मे शादी बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव खैरातीनगर से मटरू लाल कि पुत्री राजपुत्री से हुई थी इनके पास तीन बच्चे है नंदनी, नर्मता पुत्री पंकज,क्रमशः 5 वर्ष, 3 वर्ष एवं अंश पुत्र पंकज 1 वर्ष है माँ बाप भी है भाई बहिन भी मौजूद परिवार मे है परिवार मे गमगीन मामला है परिवार मे सभी लोग लापता युवक पंकज के वापस आने का इंतजार कर रहे है ग्रामीण महिला पुरुष सभी का आना जाना लगा है सभी का घर पर जमाबाड़ा लगा है सभी रिश्तेदार भी धीरे धीरे आना शुरू हो गए अब पूरा परिवार लापता पंकज कि वापसी को आस लगाए बैठे है उधर पुलिस ने भी आश्वासन देकर तहकीकात के बाद मिली सूचना को थाने आकर बताने को कहा है