बरेली। साउथ सिटी कॉलोनी में कहानीकार प्राजंल सक्सेना ने बच्चों को कहानी लिखने तथा कहानी कहने की विधा की जानकारी दी। डॉ. विष्णु प्रकाश मिश्र स्मृति संस्थान के बैनर तले आयोजित “बच्चों का सर्वांगीण विकास अभियान” के तहत कहानी लेखन की योग्यता का विकास किया गया। कहानीकार ने पुराने समय से अब तक लिखी गई कहानियों की विस्तृत जानकारी देते हुए बच्चों को बताया कि बदलते हुए जमाने के अनुसार, कहानी के पात्र तथा घटनाक्रम भी बदलते रहने चाहिए। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष डॉ लता मिश्रा ने कहा कि इस आयोजन से बच्चों में आसपास की घटनाओं को जागरूकता से देखने की योग्यता विकसित होगी। उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़ने में तो अच्छे होने ही चाहिए, उसके अलावा उनमें कहानी लिखने, अपनी बात कहने, संगीत, नृत्य, खेल तथा सभी विधाओं में भी बच्चों को पारंगत होना ही चाहिए। स्मृति संस्थान के सचिव तथा डायट प्रवक्ता श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि संस्थान भारतीय संस्कृति से छात्र-छात्राओं को जोड़ने के लिए नियमित रूप से प्रयास करता रहेगा। कार्यक्रम के उपरांत कहानीकार प्राजंल सक्सैना को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मनीषा मिश्रा, अयान सक्सेना, सुदर्शन मिश्रा, निपुण, शिवांश, समृद्धि मिश्रा, नंदिनी, आराध्या पाठक, संस्कृति वर्मा आदि उपस्थित रहे।