उझानी।कछला क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड परिसर में पी.सी.एफ. के गेहू क्रय केंद्र पर बिचौलियों का दवदवा कायम है जिसकी बजह से किसान अपने उपज की तौल कराने को दो-दो दिन से लाइन में लगे हुए हैं।किसानो का आरोप है कि इंचार्ज हरीश सिंह खुद सेंटर से अनुपस्थित रहता है इसका एक दलाल सिकंदराबाद निवासी कल्लू सिह है जो किसानों से सीधी एक सौ से बीस रूपयें प्रति कुंतल देने की बात कर आर्थिक समझौता के तहत किसानों की तौल कर रहा है वही जो किसान रूपये देने में आना कानी करता है उसको दो-दो दिन लाइन में लगना पड रहा है।भूखे-प्यासे किसान को ट्रैक्टर-ट्राली का अतरिक्त भाडा उठाना पड रहा है। जिसमें किसान सुरेद्र पाल सिंह पूर्व न्यायायिक मजिस्ट्रेट गांव खेडा, गांव हुसैन पुर पुख्ता निवासी पूर्व प्रधान पुरूषोत्तम सिह,कछला निवासी रवेंद्रसिंह, गांव चंन्दन पुर निवासी रक्षपाल सिह, गांव डिलौर निवासी दिलीप कुंमार आदि ने क्रय केद्र की धाधली की शिकायत आलाधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक की गई परंतु भ्रष्ट क्रय केद्र इंचार्ज हरीश सिंह के खिलाफ आज तक कोई ठोस कार्रवाही नही की गई।किसानों का आरोप है कि गांव सिकदरा बाद निवासी कल्लू ठाकुर का केंद्र पर बोल बाला रहता है जो आस पास के गांव पिपरौल, खजुरारा, डिलौर, सरौता, पलिया, सराय स्वाले, गंगा गढ, कछला, हुसैन पुर खेडा, पालपुर, नरसेना, चदंनपुर, ढकनगला आदि गांवो के किसान अपनी तौल कराने को लाइन में लगे हुए। परंतु दवग बिचौलिया कल्लू के आगे आलाधिकारी मूक दर्शक बनने हुए है।उन्होने मुख्यमंत्री से जांच कर दोषी सेंटर इंचार्ज के खिलाफ कानूनी कार्रवाही कर किसानों के गेहू की तौल करवायें जाने की मांग की है।