बदायूं।महात्मा ज्योतिबा रोहिलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 से बचाव एवं टीकाकरण जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज आईटीआई प्रशिक्षित कार्यक्रम अधिकारियों का उनके श्रेष्ठ वॉलिंटियर्स के साथ वर्चुअल वेबिनार आयोजित की गई। मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोती ने कार्यक्रम अधिकारियों और स्वयंसेवीयों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ग्रामीण जनता में टीकाकरण को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है, जिसे दूर करना राष्ट्रीय सेवा योजना के कर्मयोगियों का कर्तव्य है।डॉ श्रोती ने कोविड-19 के तीसरे लहर के प्रति सचेत करते हुए कहा कि युवा वर्ग को भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्वयं का तथा अपने सभी परिचितों का टीकाकरण कराना राष्ट्र हीर आवश्यक हो गया है।टीकाकरण के बाद भी शारीरिक दूरी,मास्क का प्रयोग और सैनिटाइजर का प्रयोग यथावत चलते रहना चाहिए।वेबिनार का संचालन विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ सोमपाल सिंह ने किया।डॉ सोमपाल सिंह ने प्रशिक्षित कार्यक्रम अधिकारियों उनके साथ उपस्थित हुए स्वयंसेवकों को टीकाकरण के लिए शपथ दिलाई। वेबिनार में बदायूँ जनपद से डॉ सरला चक्रवर्ती, डॉ वंदना मिश्रा,डॉ मनीषा भूषण के साथ सक्रिय स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया।बरेली कॉलेज से डॉ राजीव यादव,डॉ यशार्थ गौतम,डॉ बृजवास कुशवाहा, डॉ शालिनी सिंह, डॉ अमिता गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉपतंजलि गंगवार, डॉ मयंक शर्मा,डॉ नीति सक्सेना, डॉ शोभा गुप्ता,डॉ प्रीति पांडे, डॉ पवन त्रिवेदी, डॉ प्रेमलता कश्यप, डॉ नेमिका सिंह,डॉ प्रिया सिंह,डॉ इना फ्लोरा, डॉ दीवा निषात,डॉ शिल्पा आदि उपस्थित थे।