बरेली। सपा पार्षद दल ने पिछले कुछ दिनों से ठंड का कहर बढ़ने पर सभी वार्डों के लिए गरीबों को ठंड से बचाव हेतु 100-100 कम्बल और 10 कुंतल लकड़ी अलाव के लिए प्रति वार्ड के हिसाब से नगर निगम द्वारा व्यवस्था कराने और वार्डों के प्रमुख चौराहों को भी नगर निगम द्वारा प्रतिदिन अलाव जलाने की व्यवस्था में शामिल करने सहित प्रत्येक वार्ड में पूर्व की बोर्ड बैठक मे स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार 50-50 लाख की धनराशि के नये निर्माण के विकास कार्यों की निविदाएं जल्द निकलवाने की मांग की। इस मौके पर पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना ने कहा कि पूर्व में सपा शासन काल मे हर वर्ष सर्दी के मौसम में गरीबो के लिए नगर निगम द्वारा हर वार्ड में कम्बल बटवाने की व्यवस्था की जाती थी लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद केवल 1 साल तक यह व्यवस्था नगर निगम ने की लेकिन उसके बाद से उस साल लगी आडिट आपत्ति के कारण आज तक नही बांटे गए जोकि भाजपा सरकार और नगर निगम प्रशासन की गरीबों के प्रति उदासीनता और भ्रष्टाचार को प्रदर्शित करता है, हम मांग करते हैं कि इस साल नगर निगम हर हाल में गरीबों को कंबल बांटने की व्यवस्था करे और वार्डों के अंदर जल्द से जल्द अलाव की लकड़ी की व्यवस्था करे। वरिष्ठ पार्षद अब्दुल क्ययूम मुन्ना ने पिछले 30-30 लाख के निर्माण कार्यों को भी नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में अभी तक नगर निगम निर्माण विभाग द्वारा पूरा न कराने का आरोप लगाया। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना के साथ वरिष्ठ पार्षद अब्दुल क्ययूम मुन्ना, सलीम पटवारी, अलीम खाँ सुल्तानी, सलीम एडवोकेट, उमान खान, सादिक अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।