बरेली । आटा चक्की के प्लांट पर काम करते हुए मजदूर के साथ बड़ा हादसा हो गया , जिसमें एक मजदूर की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक 54 वर्षीय जयसिंह पुत्र चेतराम थाना भमोरा क्षेत्र के गांव नकटपुर निवासी 27 दिसंबर को आटा चक्की पर काम करने गया था । इसी दौरान जयसिंह चलती हुई आटा चक्की का डंडे से पटा चढ़ा रहा था तभी पेट मे अचानक डंडा जयसिंह के पेट मे लग गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । परिजनों ने जयसिंह को सुभाष नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया , तीसरे दिन जयसिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक जयसिंह का भतीजा विशेष कुमार ने बताया कि जयसिंह जमालपुर में महिपाल की चक्की पर काम किया करता था । जब वह 27 दिसम्बर को काम कर रहा था तभी वह चक्की के पटे में फंस कर गंभीर रूप से घायल हो गया ।जयसिंह के पेट मे गंभीर चोटे आई । जयसिंह को सुभाष नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां जयसिंह की आज इलाज के दौरान मौत हो गई । जयसिंह अपनी मौत के बाद एक बेटा और पत्नी ओमा देवी को छोड़ गया है। घर में पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। सुभाष नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।