बरेली। घर के कमरे में मिली संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की लाश ,जमीनी विवाद को लेकर बेटी पर लगाया पिता की हत्या का आरोप ,सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर जांच में जुट गई पुलिस। थाना क्योंलड़िया क्षेत्र के गांव हररईया निवासी 90 वर्षीय नारायण लाल पुत्र होरीलाल की लाश कमरे में पड़ी मिली, जीजा ने साली पर हत्या का आरोप लगाया हैं । नारायण लाल के दामाद धर्मपाल कहा कहना है कि नारायण लाल के तीन बेटियां थी सोमवती ,हीरा देवी और कांता देवी लड़का कोई नहीं था नारायण लाल के पास 24 बीघा जमीन थी उस जमीन को हीरा देवी ने पिता नारायण लाल से चालाकी से जमीन अपने नाम करा ली जब सोमवती और कांता देवी ने अपना हिस्सा मांगा तो कह दिया की पिता नारायण लाल ने जमीन मेरे नाम कर दी हैं कोई हिस्सा नहीं मिलेगा इस बात को लेकर तीनों बहनों में क्लेश शुरू हो गया। ओमवती के पति धर्मपाल का आरोप है की 24 बीघा जमीन हीरा देवी ने अपने नाम कर ली अब नारायण लाल जमीन को सोमवती और कांता देवी को ना दे दें इसलिए हीरा देवी ने नारायण लाल की हत्या कर दी। दामाद धर्मपाल की शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और घटना की जांच शुरू कर दी।