बरेली। कैंट थाना क्षेत्र के आर ए बाजार तोपखाना की रहने बाली अन्नू पुत्री ईशा चरन ने दबंगों के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की उसके बाद मीडिया को बताया कि मोहल्ले के ही रहने वाले सैफान व मोहम्मद सलमान पुत्रगण मोहम्मद महबूब अकसर घर के सामने आकर अश्लील गालियां बकते है घर से बाहर आने जाने पर रास्ता घेर कर अश्लील फब्तियां कसते है। 26 दिसंबर को रात करीब 9 बजे दोनो सैफान व मोहम्मद सलमान ने प्रार्थिनी को घर में अकेला देखकर दरवाजे के सामने अश्लील गालियां देना शुरू कर दी जब गालियां देने को मना किया तो दोनो ने घर में घुसकर लात घूसों से मारा पीटा तथा अश्लील हरकते की तथा बुरी नियत से घसीट कर बाहर ले जाने लगे विरोध करने पर लात घूसों डण्डो से मारा पीटा राहगीरो व अन्य तमाम लोगो के आ जाने पर उपरोक्त दोनो छोड़कर भाग कर चले गये। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना कैन्ट गई पुलिस ने चोटो का मेडिकल परीक्षण नहीं कराया रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की अब तहरीर देकर एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।