अभाविप जुलाई-अगस्त माह में चलाएगा सदस्यता अभियान, छात्रसंघ चुनाव होना चाहिए
बरेली। अभाविप का 65वां प्रान्त अधिवेशन कई ऐतिहासिक अनुभवों का गवाह बना जिसमें ब्रज प्रान्त के 16 जिलों से सैकड़ों छात्रों एवं शिक्षकों का संगम देखने को मिला, अनेकता में एकता, तथा विभिन्न सांस्कृतिक विरासत के दर्शन करने के अवसर मिले। अभाविप के 64वें प्रान्त अधिवेशन में पुण्यश्लोका माता अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित एक विशाल प्रदर्शनी लगाई गयी, विशाल प्रदर्शनी सभागार का नाम ‘ पुण्यश्लोका माता अहिल्याबाई होल्कर कक्ष ‘ रखा गया। माता अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित प्रदर्शनी में भारतीय संस्कृति को अवलोकित एवं अभाविप आंदोलन की गौरवगाथा, विश्वगुरु भारत , विविध जिलों में अभाविप के आयामों के कार्य, राष्ट्रीय एकात्मता, पर्यावरण आदि विषय केन्द्र में रहे, 23 दिसम्बर को प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ बबिता सिंह चौहान ने किया।
अभाविप के प्रान्त मंत्री अंकित पटेल ने पूरे प्रान्त भर में अभाविप द्वारा किये गये क्रियाकलापों पर आधारित मंत्री प्रतिवेदन रखा, जिसमें प्रान्त भर में हुए अभाविप के कार्यक्रम, गतिविधियाँ, आंदोलन तथा 2,16,350 सदस्यता के आकड़े की जानकारी दी। अभाविप के 65वें प्रान्त अधिवेशन में सत्र 2024-25 हेतु नव निर्वाचित प्रान्त अध्यक्ष डॉ. सौरभ सेंगर और पुनः निर्वाचित प्रान्त मंत्री अंकित पटेल को चुनाव अधिकारी मचकेन्द्र सिंह ने पदभार ग्रहण कराया गया। प्रान्त अध्यक्ष डॉ सौरभ सेंगर ने प्रान्त की नवीन कार्यकारणी घोषित की। अभाविप के 65वें प्रान्त अधिवेशन का उद्घाटन 24 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किया गया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वावलंबन, इंटरप्रेन्योरशिप, रोजगार, युवाओं को भविष्य के दिशासूत्र, आदि विषयों को अपने भाषण में प्रमुखता से उठाया एवं विशेष रूप से उपस्थित अभाविप राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री एस बाल कृष्ण ने राष्ट्र के पुनर्निर्माण में युवाओं की भूमिका के विषय पर उद्बोधन दिया। अभाविप के 65 वें प्रान्त अधिवेशन में दो प्रमुख भाषण रहे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक धर्मेन्द्र ने पंच परिवर्तन के विषय पर उद्बोधन किया एवं अभाविप कार्यकर्ता निर्माण की कार्यशाला पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा का उद्बोधन हुआ ।
महात्मा ज्योतिबाफुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित अभाविप के 65वें प्रान्त अधिवेशन में कुल 3 प्रस्ताव पारित किये गये जिनमें एनईपी 2020 के क्रियान्वयन में उतर प्रदेश की वर्तमान स्थिति , उत्तर प्रदेश में उद्यमिता और स्वरोजगार के सतत् विकास की आवश्यकता , खाद्य पदार्थ में मिलावट- एक गंभीर समस्या ,जैसे गंभीर शैक्षणिक व सामाजिक विषयों पर प्रस्ताव शामिल है। प्रान्त अधिवेशन में प्रान्त मंत्री अंकित पटेल ने आगामी कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए बताया कि अभाविप राष्ट्रीय कार्यक्रमों के माध्यम से भव्य एवं बड़ी संख्या में कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जुलाई-अगस्त माह में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होल्कर जी की त्रिशताब्दि वर्ष के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे, यशवंत राव केलकर जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा, परिसर में छात्रों की संख्या कैसे बढे इसके लिए परिसर चलो अभियान जैसे अभियानों सहित साल भर की विभिन्न बैठकें, कार्यशालाओं एवं विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं के मुद्दों पर आंदोलन किये जायेंगे।
65 वें प्रान्त अधिवेशन के अंतिम सत्र में प्रान्त संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव ने समारोप सत्र में कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए पूरे अधिवेशन का सार बताया एवं अभाविप किस प्रकार से समाज, राष्ट्र एवं छात्र हित में कार्य कर रही है ये बताया। प्रान्त संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव ने ये भी बताया कि किस प्रकार परिसर परिसर जाकर युवाओं में देश प्रेम की अलख जगा रही है विद्यार्थी परिषद। अभाविप के प्रान्त मंत्री अंकित पटेल ने कहा कि अभाविप का 65वां प्रान्त अधिवेशन भारत के गौरवशाली इतिहास की याद दिलाता है। अभाविप देश में हुए सकारात्मक परिवर्तन का परिचायक रहा है, अभाविप विचारों की प्रतिबद्धता और चरित्रवान विद्यार्थी निर्माण का कार्य करने वाला विश्व का सबसे विराट छात्र संगठन है जो अपने स्थापना के 76 वर्ष बाद भी मजबूती से विस्तृत हो रहा है। अभाविप की घोषित यात्रा ‘ध्येय यात्रा’ है, किंतु हमारा उद्देश्य है सभी को साथ लेकर चलना और यही हमारी पारस्परिकता है। राष्ट्र हित के लिए जो भी निर्णय होगा वह सभी मिल कर करेंगे। अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की सदस्य अवनि यादव ने कहा कि प्रान्त भर के शैक्षणिक संस्थानों में संस्कार और मूल्यों से परिपूर्ण गुणवत्तायुक्त शिक्षा की बात विद्यार्थी परिषद करती है। देश एक सुखद दौर से गुजर रहा है भारत रोजगार प्रदान करने का देश बन रहा है। विद्यार्थी परिषद ने इस अधिवेशन में युवा मंच के माध्यम से समर्थ भारत 2047 के विविध संदर्भों में बात की है। समर्थ भारत 2047 के संकल्प की पूर्ति हेतु विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रतिबद्ध है। 2047 में प्रश्न किसी का हो उत्तर हमारा होगा अर्थात विश्व की समस्याओं के समाधानकर्ता के रूप में भारत अग्रणी रहेगा । युवा मंच के माध्यम से 2047 में भारत में शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, पर्यावरण एवं विकसित भारत पर छात्र नेताओं द्वारा भाषण प्रस्तुत किये गए। प्रान्त सह मंत्री रचित शर्मा ने कहा कि प्रान्त अधिवेशन में भव्य शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया जिसके उपरांत एक खुले अधिवेशन का भी आयोजन सिविल लाइन में किया गया, खुले अधिवेशन के मंच पर अभाविप इतिहास विकास, अभाविप आंदोलन, नशा मुक्ति, उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था, साइबर क्राइम, महिला शशक्तिकरण, जैसे विषयों पर छात्र नेताओं का वक्तव्य रहा। जिसमें प्रमुखता राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा का उद्बोधन रहा , उद्बोधन में अभाविप शैक्षिक एवं सामाजिक क्षेत्र में कर रहे संघर्ष को बताया .इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव प्रांत मंत्री अंकित पटेल विभाग संगठन मंत्री अवनी यादव महानगर अध्यक्ष विकास शर्मा महानगर मंत्री आनंद कठेरिया प्रशांत देवल श्रेयांस बाजपेई निखिल चौधरी हर्षित चौधरी दीपू यादव रवि प्रताप सिंह कुनाल मिश्रा हर्षवर्धन सिंह प्रज्ञा नितिन बाल्मीकि देव गुप्ता अरुण पाल आदि मौजूद थे।