स्वर संगम शिक्षा सदन ने मजदूरों को बांटे कम्बल, पिलाई चाय

WhatsApp Image 2024-12-28 at 17.44.12

बरेली । स्वर संगम शिक्षा सदन के पदाधिकारियों ने आज शील चौराहे स्थित मजदूर अड्डे पर जरूरतमंद मजदूरों को मफलर बांटे । इसके साथ ही संस्था द्वारा ठंड से ठिठुर रहे मजदूरों को चाय पिलाई और उन्हे बिस्किट वितरित किए । स्वर संगम शिक्षा सदन के अध्यक्ष उमेश चन्द्र गुप्ता ने बताया कि यह संस्था धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करती है । उन्होने बताया कि अपने सामाजिक कार्यक्रमों के अंतर्गत संस्था द्वारा निर्धन प्रतिभा शाली छात्रों का शुल्क जमा करना ,उनकी किताबों एवं ड्रेस की व्यवस्था करना ,गर्मियों में शरवत बितरण तथा सर्दियों में गर्म बस्त्रों के वितरण आदि कार्यक्रम करती है । उन्होने कहा कि इसी श्रंखला के अंतर्गत आज संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को मफलर, चाय एवं बिस्किट का वितरण किया गया है । संस्था के संरक्षक साहित्य भूषण डाॅ सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है । रामचरितमानस में तुलसीदास जी कहते हैं – ” परहित सरिस धर्म नहीं भाई । पर पीड़ा सम नहिं अधमाई । ” उन्होने कहा कि पेट की आग बुझाने की खातिर मजदूरी की तलाश में आस – पास के गांवों के मजदूरों चाय, बिस्किट एवं गर्म मफलर का वितरण एक पुनीत कार्य है । इस अवसर पर धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी बरिष्ठ उपाध्यक्ष, कृष्ण पाल गंगवार महामंत्री , रविशंकर गौड़ प्रधानाचार्य , राजेंद्र योगाचार्य प्रमोद मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,कुलदीप वर्मा मीडिया प्रभारी , मोहित गुप्ता उपाध्यक्ष , रजनी गुप्ता संयोजिका, किरन गंगवार,मुस्कान, नरेंद्र जी गंगवार सह सचिव, कमल किशोर शर्मा सचिव, अपुल श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, देव कुमार शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।