बरेली। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के तत्वाधान में भारत मंडपम में 19 से 21 मार्च 2025 को नई दिल्ली में बिल्ड भारत एक्सपो विशाल प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है आई आई ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने बताया कि विकसित भारत के निर्माण में लघु उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसके लिए लघु उद्योगों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मार्केट में प्रोडक्ट को बेचने का अवसर देकर एमएस एमईएस विकसित करना अत्यंत आवश्यक है इस दिशा में आई आई ए द्वारा बिल्ड भारत एक्सपो 2025 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन मैटेरियल इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक एग्रो एवं फूड प्रोसेसिंग सेक्टर की लघु उद्योग इकाइयां शामिल हो रही हैं वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश गोयल ने बताया की आयोजन में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड एवं दिल्ली सहित देश के विभिन्न प्रदेशों से इकाइयां भाग ले रही है इसके अलावा जापान रूस कोरिया यूएई थाईलैंड वियतनाम मलेशिया ताइवान आदि देशों की भी भागीदारी होने वाली है एक्सपो 2025 के कन्वीनर एवं ए के उपाध्यक्ष राजीव बंसल ने बताया किइस एक्सपो में अपना प्रोडक्ट डिस्प्ले करने हेतु स्टॉल बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसकी जानकारी एक्सपो की वेबसाइट पर उपलब्ध है 15 जनवरी 2025 तक स्टॉल बुकिंग कराई जाने पर 10% का आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा है ए के महासचिव आलोक अग्रवाल ने जानकारी दी बिल्ड भारत एक्सपो 2025 को सफल बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन स्तर से भी पूर्ण सहयोग मिलेगा । राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल ने बताया बिल्ड भारत एक्सपोर्ट 2025 को सफल बनाने में जो यहां के सभी चेप्टर का सहयोग रहा है और इस आयोजन की तैयारी जोर-जोर से की जा रही है इस इस कार्यक्रम में आई आई ए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश गोयल महासचिव आलोक अग्रवाल आदि ने महत्वपूर्ण जानकारियां दी।