सहसवान । बुधवार को जनपद बदायू के समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों नें(जिला महिला व पुरूष अस्पताल, डी पी एम यूनिट, समस्त सीएचसी / पी एच सी, डी टी सी, ब्लड बैंक व अर्बन,)में प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर मयंक प्रताप सिंह के आह्वान पर अपनें कार्य स्थल पर कोविड-19 ड्यूटी के दौरान शहीद साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिलामहासचिव डाक्टर प्रभाकर मिश्र जिला मीडिया प्रभारी शत्रुघ्न पाल व अनिल स्टाफ नर्स नें सीएचसी उझानी पर जिला संगठन मंत्री डा0 अरविन्द शर्मा धवल नें सीएचसी कादरचौक के साथ ही अध्यक्ष जिला महिला पुरूष अस्पताल श्वेत कुमार,सह संयोजक केशव उपाध्याय गुलशन,सोमेन्द्र सिंह ब्लड बैंक से गंगा वर्मा, किर्ति शर्मा, सुमन्त माहेश्वरी डाक्टर अब्दुल हकीम सहित जनपद के समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों ने अपनें शहीद साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।शत्रुघ्न पाल जिला मीडिया प्रभारी*राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ जनपद बदायू ।