सहसवान – तहसीलदार रामनयन सिंह ने वेक्सीनेशन के लिए लोगों को किया प्रेरित अट्ठारह वर्ष से अधिक उम्र के चिन्हित सौ लोगों मे से अस्सी लोगों ने कराया टीकाकरन तहसीलदार रामनयन सिंह ने दहगवां पीएचसी पहुँचकर कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के सौ लोग चिन्हित किए गए थे जिसमे अस्सी लोगों का वेक्सीनेशन करा दिया गया बीस लोग बीमार होने के चलते वेक्सीनेशन नहीं करा सके । तहसीलदार ने बताया कि सरकार ने ऐलान किया है कि देश भर में एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.28 अप्रैल से इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए.अब युवा टीकाकरन करा सकते हैं । तहसीलदार ने बुधवार को दहगवां पीएचसी पर टीकाकरण जायज़ा लिया और लोगों को अधिक से अधिक टीके लगवाने के लिए प्रेरित करते हुए अपील की कि लोगों के बहकाबे मे आयें अफवाहों पर ध्यान न दें वेक्सीनेशन से ही कोरोना जैसी महामारी से वचा जा सकता है । इसके अलावा मास्क लगाकर ही घर से बाहर जाएँ बेबजह न घूमे सर्वाजनिक स्थानो पर भीड़ न लगाएँ ।