अखिल भारतीय वैश्य कुटुंब महिला शाखा का तुलसी पूजन औऱ सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए
बदायूँ। अखिल भारतीय वैश्य कुटुंब महिला शाखा के द्बारा आज कृष्णा लान में तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें अतिथियों व सदस्यों व अन्य लोगों को गमलों में स्वयं तैयार किये गये करीब 200 से अधिक पौधे भेंट स्वरूप देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अखिल भारतीय वैश्य महिला कुटुंब की नींव रखने वाली सेंट स्टीफेंस स्कूल दातागंज की डायरेक्टर डॉ. प्रतिभा गुप्ता ने बताया – “अखिल भारतीय वैश्य कुटुंब महिला शाखा बदायूं प्रतिवर्ष तुलसी पूजन दिवस मनाता है। जिसमें डॉ प्रतिभा गुप्ता स्वयं अपने कर कमलों द्वारा करीब 200 तुलसी के गमले तैयार करती हैं और उन गमलों को सभी अतिथि व सभी महिलाओं को तैयार गमले भेंट स्वरूप वितरित करती हैं । जिनमें आम जनता में भी लोगों को ये पौधे वितरित कर प्रकृति को संरक्षित करने का संदेश पहुंचाया जाता है।” महामंत्री एकता गुप्ता ने कहा – “तुलसी पूजन दिवस का सभी को इंतजार रहता है ।इस दिन हम सभी आध्यात्म मय हो जाते हैं।”पूनम गौरव रस्तोगी ने बताया – तुलसी पूजन दिवस पर मां तुलसी को एक स्त्री रूप में तैयार करके नारी की सशक्तावस्था के दर्शन होते हैं।संस्था की अध्यक्षा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ ममता नौगरैया ने कहा – “अखिल भारतीय वैश्य कुटुंब महिला शाखा बदायूं अपने आप में एक उदाहरण स्वरूप है इस संस्था द्वारा अनेकानेक सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं जो अनुकरणीय रहते हैं।” दीप्ति दीपांक रस्तोगी,पूनम रस्तोगी, सीमा रस्तोगी,आभा गुप्ता,पूजा शलभ,रोजी रस्तोगी,रीटा गुप्ता, एकता गुप्ता आदि का विशेष सहयोग व योगदान कार्यक्रम के संयोजन में रहा। विशिष्ट अतिथि में पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य,नगर विधायक पत्नी विमलेश गुप्ता , ए डी एम एफ आर पत्नी डॉ रुबी गुप्ता,शुभ्रा गुप्ता,आभा गोयल ,मणि गुप्ता ,नेहा गुप्ता, डॉ रुचि गुप्ता आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ तुलसी दीप वंदन कार्यक्रम से रहा । तुलसी मैया दीप वंदना में संघमित्रा मौर्य, रश्मि गुप्ता,मीरा गुप्ता,रमा गुप्ता, डॉ ममता नौगरैया आदि ने आरती से शुभारंभ किया। नृत्य प्रस्तुति में- मेघा अग्रवाल , सलोनी मितेन्दर वैश्य ,वर्षा,श्वेता,डौली, एकता गुप्ता, शैफाली,आभा,रीटा,पूनम,दिशांगना, वैभवी, स्वर्णा,अंजलि महाजन भजन प्रस्तुति में – मंजू गुप्ता,मधु अग्रवाल,रोजी रस्तोगी, शालिनी, नेहा , पूजा शलभ, राधा , कीर्ति गुप्ता, मधुरिमा,प्रांशी गुप्ता कविता द्बारा नाट्य प्रस्तुति देते हुए डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने कहा -‘ तन की व्याधा हरने वाली, तुलसी अपनी माता है।।जिस घर तुलसी पूजन हो ,दुख दर्द भी मिट जाता है।। पूनम गुप्ता द्वारा कविता वाचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति दीपांक रस्तोगी व पूनम गौरव रस्तोगी व आभा गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।