बरेली। थाना इज्जत नगर के न्यू मॉडल कॉलोनी निवासी अनिल कुमार पुत्र मोहनलाल ने बताया कि मेरे पिता की जगह पर मेरी नौकरी रेलवे में लगी है में रेलवे में नौकरी करता हु मेरी पत्नी मुझे मरवाकर नौकरी लेना चाहती है शादी 8 वर्ष पूर्व बिशारतगंज निवासी बृजमोहन की पुत्री रुचि के साथ हुई थी इसके संपर्क से दो पुत्र 7 वर्ष एवं 4 वर्ष है। पीड़ित का आरोप है कि ससुराल वाले एवं पत्नी का बहनोई जो वकील है वह आए दिन पीड़ित के साथ मारपीट करते हैं और धन वसूली करते हैं विरोध करने पर बहनोई मोरपाल ने कहा कि वह वकील है इसलिए पीड़ित की हर चीज को छीन लूंगा पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि मोरपाल पीड़ित की पत्नी को भड़काते है आए दिन झूठे प्रार्थना पत्र दिलवाता रहता है जिससे पीड़ित अत्यधिक प्रताड़ित हो रहा है। पीड़ित ने बताया कि 25 दिसंबर को दोपहर के समय सभी लोग एकत्रित होकर मारपीट करने लगे एवं मोरपाल ने चाकू से हमला करने का प्रयास किया पीड़ित ने बामुश्किल 112 पर कॉल की साथ ही शोर मचाना शुरू किया तब आसपास के लोगों ने आकर उक्त लोगों से पीड़ित की जान बचाई है घटना के दौरान बचाव करने वालों के साथ भी आरोपी गाली गलौज करते हुए धमकियां देने लगे। पत्नी मुझे मारकर नौकरी हड़पना चाहती हैं पीड़ित ने अपनी जान का खतरा बताते हुए आरोपियों के विरुद्ध एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।