बदायूँ।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती-2023 में अभ्यार्थियो के “अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण” (डीवी/पीएसटी) प्रक्रिया को शुरु करवाया गया। एसएसपी ने भर्ती प्रक्रिया के लिए रिजर्व पुलिस लाइन में बनाये गये स्थल का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान एसएसपी द्वारा अभ्यार्थियों की सुविधा हेतु बनायें गये प्रत्येक काउन्टर को चेक किया गया , प्रत्येक काउन्टर को फ्लैक्सी बोर्ड से हाईलाइट करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही शारीरिक मानक परीक्षण हेतु उपकरणों को दुरुस्त रखने, अभ्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हों, यह सुनिश्चित करने हेतु संबधित को निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमित किशोर श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह व अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।