बरेली । मायके से ससुराल लौटी महिला के साथ ससुरालयों ने मारपीट की और घर में नहीं घुसने दिया इस दौरान पथराव भी किया गया जिसके चलते महिला घायल हो गई घटना की शिकायत पुलिस से करने के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया प्रेम नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर स्थित गुरुद्वारे के पास रहने वाले कुमार अनुज सक्सेना की पत्नी श्रेया सक्सेना को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसने बताया कि उसका विवाह 26 जनवरी सन 2023 में हुआ था और विवाह के बाद पति और ससुराल पक्ष के लोग उसे ससुराल में ही छोड़कर दूसरे स्थान पर रहने लगे और न्यायालय में भी उसका अपने पति और से मुकदमा चल रहा है कुछ दिन पहले उसके पिता अनुज कुमार सक्सेना ने उसे मायके बुलाया था तब वह पंतनगर स्थित अपने मायके गई थी जहां से आज सुबह जब वह ससुराल वापस लौटी तो देखा था कि ससुराल छोड़कर गए ससुरालयों ने फिर से मकान पर कब्जा कर दिया और उसे घर में नहीं घुसने दिया विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और पथराव कर दिया जिससे इलाके मे अफरा तफरी मच गई घटना की शिकायत श्रेया सक्सेना ने पुलिस से की मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो गए।