बरेली । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत का तीन दिवसीय कार्यक्रम में बुधवार को बरेली कॉलेज से एक शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस 65 वे प्रान्त अधिवेशन के दौरान शोभायात्रा बरेली कालेज बरेली से निकाली गई शोभायात्रा कालीबाड़ी, श्यामगंज, आलमगीरीगंज, कुतुबखाना होते हुए पटेल चौक तक निकली यात्रा मे विविधता और अखंडता के दिव्य स्वरूप को देखने को मिला। भ्रमण करते हुए भौगोलिक विविधताओं के आधार पर चित्रित भारतीय संस्कृति का प्रत्यक्ष दर्शन कराया। इस दौरान बरेली की सड़कें “भारत माता की जय” और “बरेली हो या गुवाहाटी, अपना देश अपनी माटी” के नारो से गूंज उठी। शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा की समाप्ति के पश्चात खुला अधिवेशन हुआ। जिसमे प्रांत के छात्र नेताओ ने राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा के नेतृत्व में तत्कालीन समय में महिला विमर्श पर विचार रखे। इसके अलावा अंकित पटेल, सुमित शर्मा, श्रेयांश बाजपेई, खुशी सिंह आदि कार्यकताओ ने सामाजिक न्याय एवं आर्थिक विषमता, पर्यावरण संरक्षण के संबन्ध में, तथा राष्ट्र की चेतना युवाओ से है और वर्तमान समय में युवाओ की शिक्षा के प्रति सरकारों को ठोस कदम उठाने आवश्यकता है आदि विषयों पर अपने अपने विचार रखे। इस दौरान राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री एस बालकृष्ण, विशेष आमंत्रित सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारणी डॉ भुपेंद्र सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, प्रान्त अध्यक्ष सौरभ सेंगर, प्रान्त मंत्री अंकित पटेल, प्रान्त संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव, विभाग संगठन मंत्री अवनी यादव आदि मौजूद रहे।