बरेली। एसओजी और शेरगढ़ पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन में हत्या और जानलेवा हमले के मामले में वांटेड चल रहे बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जबकि एक सिपाही भी घायल हो गया है। दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट के दो मुकदमे दर्ज किये गये हैं। बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारसूत और तीन बाइक बरामद हुईं हैं।शेरगढ़ थाना क्षेत्र के पनवड़िया में बुधवार सुबह तड़के पुलिस मुठभेड़ हुई। जिसमें छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है और दो बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश शुरु कर दी है। ये बदमाश सुनसान इलाके में बारदात को अंजाम देते थे। जो भी बाइक पर अकेला जाता हुआ मिल जाता था। उसकी हत्या कर बाइक गायब कर देते थे। इस तरह से इन बदमाशों ने तीन घटनाओं को कबूल किया है। मुठभेड़ के दौरान इनमें से जितेंद्र उर्फ लुक्का डॉन और रितिक को पैर में गोली लगी है। जबकि एक सिपाही विनीत चौधरी भी घायल हुआ है। शीशगंढ के सियाठेरी निवासी जितेंद्र उर्फ लुक्का डॉन पुत्र नन्हुकी, शीशगढ़ के सियाठेरी निवासी देवेंद्र उर्फ देवा पुत्र रूपचन्द, बहेड़ी के मिर्जापुर निवासी रनवीर पुत्र निर्मल सिंह, शेरगढ़ के मधुकरपुर निवासी भूपेंद्र पुत्र श्यामलाल, शीशगढ़ के गुलडिया निवासी रितिक पुत्र रोशन लाल, शीशगढ़ के सियाठेरी निवासी दीपक पुत्र रामजीत नाम के बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पहली घटना में इन बदमाशों ने 22 जुलाई सज्जाद नाम के एक व्यक्ति की हत्या करके उसकी बाइक को लूट लिया था। वहीं इन बदमाशों ने 20 नवंबर को अरविंद पर हमला कर दिया। जिसमें उसके सिर पर लोहे की रॉड मारकर बाइक लूट ली थी। इलाज के दौरान उसकी जान बच गई। वही 20 दिसंबर को शेरगढ़ में हुई घटना में इंटर कालेज के टीचर सूरज पाल को हल्द्वानी से लौटते समय हत्या करके बाइक लूट ली थी। इस गैंग को पकड़ने वाली टीम में एसओजी इंस्पेक्टर सुनील कुमार शर्मा, शेरगढ़ थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी, सर्विलांस प्रभारी सतेन्द्र मोतला, एसओजी दरोगा नवीन कुमार, एसएसआई शेरगढ़ आदित्य गौरव श्रीवास्तव, दरोगा मुरारीलाल, दरोगा हिमांशु कैन, दरोगा अख्तर अली, हेड कांस्टेबल संजय, अवनेश कुमार, अनिल कुमार और कांस्टेबल दयालू कुमार, विनित चौधरी, सद्दाम, विक्रान्त मलिक समेत पूरी टीम को एसएसपी अनुराग आर्य ने 25 हजार के ईनाम की घोषणा की है।