अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में 5 वर्ष सेवा शर्त के विरोध में बीएसए को दिया ज्ञापन

बदायूँ।।आज उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में जनपद बदायूं में शिक्षण कार्य कर रहे सुदूर जनपदों के मूल निवासी शिक्षकों ने एकजुट होकर शासन द्वारा निर्गत अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण नीति में स्थानांतरण हेतु 5 वर्ष के अनिवार्य सेवा अवधि के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन लेने स्वयं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह शिक्षक भवन पर उपस्थित हुए। विद्यालय अवधि के पश्चात दोपहर 3:00 बजे से शिक्षक मालवीय अध्यापक आवास गृह पर एकजुट होना शुरू। जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव ने सेवा अवधि शर्त को शासन की हठर्धमिता बताया। जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा ने कहा कि दूरस्थ जनपदों से आकर जनपद बदायूं के शैक्षिक स्तर को उच्च स्तर पर ले जाने हेतु लगातार मनोयोग से कार्य कर रहे हैं।

अत्यंत खेद का विषय है की सरकार पारस्परिक स्थानांतरण पर भी समय बाध्यता थोपने का अनुचित कार्य कर रही है, शासन प्रशासन भी जानता है की पारस्परिक स्थानांतरण से शिक्षा व्यवस्था प्रभावित नहीं होती है किंतु उसकी हद्धार्मिता है कि वह अपनी अनुचित व्यवस्था बेसिक शिक्षकों पर थोप कर मानसिक शोषण करने का कार्य कर रहा हैं।जिला उपाध्यक्ष अनुराग यादव ने कहा कि।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का गठन शिक्षक साथियों का शोषण रोकने और शिक्षकों की न्यायोचित मांगों को पूर्ण कराने के लिए हर सम्भव संघर्ष करने हेतु किया गया था। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ दूरस्थ जनपदों से आए शिक्षक साथियों को उनके गृह जनपद अथवा निकटस्थ जनपद मै पारस्परिक स्थानांतरण हेतु संघर्ष करने के लिए तत्पर है। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी एवं अरविंद दीक्षित ने लंबित चयन वेतनमान, एमडीएम खाद्यान्न एवं कन्वर्जन कोस्ट विद्यालय में वास्तविक व्यय ले आधार पर देने, एक दिवसीय वेतन कटौती को बहाल करने समेत अन्य मुद्दों को भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने शिक्षकों की मांगों को शीघ्रता शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। संचालन उझानी ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद दीक्षित ने किया। इस मौके पर समस्त विकास क्षेत्र के अध्यक्ष, मंत्री एवं कोषाध्यक्ष समेत तमाम शिक्षक गण मौजूद रहे।