बरेली। एबी प्रोडक्शन की चेयरमैन सिमरन शर्मा ने डाइस रेस्टोरेंट में फ्री फोटोशूट मॉडल्स का इसमे 54 मॉडल्स ने अपना शूट कराया। प्रोडक्शन की ओर से मॉडल्स को ज्वेलरी, ड्रेस, मेकअप, फोटो, वीडियो, वेन्यू निशुल्क उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में सिमरन की मम्मी सपना शर्मा का भी यही पूरा सहयोग रहा। कार्यक्रम में एबी प्रोडक्शन की टीम के सदस्य मोहम्मद जुबैर, ऋषभ शर्मा, रवि शर्मा, अंशू का विशेष सहयोग रहा। ड्रेस और आभूषण राजेन्द्र नगर स्थित प्रिशा हब की ओर से रही। कार्यक्रम में सेलिब्रिटी डिजाइनर साक्षी सक्सेना के भी ड्रेसेस में फोटो शूट करवाया गया। सिमरन शर्मा ने बताया कि फ्री फोटो शूट करने का मकसद मॉडल की प्रोफाइल को बेहतर बनाना है, जिसमें उनको अच्छा प्लेटफॉर्म मिल सके। उनके इस पहल के लिए सभी मॉडल ने उनका धन्यवाद की ज्ञापित किया है। मॉडल का कहना है कि सिमरन शर्मा के इस काम की वजह से कई सारे मॉडल्स को बेहतर मंच मिलेगा और उनके अर्निंग के रास्ते भी खुलेंगे।