बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज बरेली सपा कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय चौधरी चरन सिंह की 122 वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान सपा नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा की श्रद्धेय चौधरी साहब किसानों के सच्चे मसीहा थे ज़ब वें उत्तर प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री बने तो उन्होंने उसी वर्ष जमींदारी उन्मूलन कानून विधानसभा में पास करा दिया इस कानून के अस्तित्व में आने के जमींदारों से ज्यादा जमींनें लेकर उन पर काम करने वाले असली किसानों को दें दीं गईं और उन जमींदारों के यहाँ मजदूरी करने वाले अन्नदाता अपनी ज़मीन के मालिक हो गए। इसी कड़ी में महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी को श्रद्धांजलि देतें हुए कहा कि चौधरी साहब देश के पांचवे प्रधानमंत्री हुए वे आपात काल के बाद बनी सरकार में उप प्रधानमंत्री भी रहे थे कभी कांग्रेस का हिस्सा रहे चौधरी साहब ने श्रीमती इंदिरा गांधी के आपात काल के निर्णय का जमकर विरोध किया जिसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें भी जेल जाना पड़ा था। चौधरी साहब ज़ब ताकत में आये तो उन्होंने खेत, खलियान और किसानों के हित में काम किए। चौधरी साहब किसानों को सरकारी नौकरी में 50% आरक्षण के हिमायती थे। इसी कड़ी में ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह ने श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी को नमन करते हुए बताया कि चौधरी साहब का पूरा जीवन किसानों, मजदूरों, गरीबों के हितों के लिए संघर्ष करने में ही लगाया था उन्होंने कहा था कि “देश की तरक्की का रास्ता गाँव के खेत – खलिहानों से होकर गुजरता है”। इस अवसर पर बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनकर, ज़िला उपाध्यक्ष रविन्द्र यादव, महासचिव पंडित दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष गोविन्द सैनी, महानगर सचिव धीरज हैप्पी यादव, सय्यद ज़मील अहमद, द्रोण कश्यप, कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत, बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी महानगर अध्यक्ष अमित गिहार, संजीव कश्यप, जमुना प्रसाद मौर्या, प्रमोद अग्रवाल, वरुण गिहार, नवीशेर खाँ आदि प्रमुख नेतागण मौजूद रहे।