भाजपा नेता ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला

पिता,भाई समेत तीन के खिलाफ हुई रिपोर्ट
बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या आठ निवासी और भारतीय जनता पार्टी के नगर कोषाध्यक्ष द्वारा अपनी नव विवाहिता पत्नी के साथ जमकर मारपीट कर डाली। जिसके बाद पीड़िता के पिता और उसके ससुर ने अपने दामाद के अलावा उसके पिता और भाई के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद आरोपियों में खासा हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस मामले
की जांच करने में जुट गई है। कोतवाल धीरज सिंह सोलंकी ने बताया कि बीती शाम संभल जिले के कस्बा चन्दौसी निवासी सुनील कुमार वार्ष्णेय पुत्र शम्भूदयाल गुप्ता ने एक तहरीर दी थी जिसमें उन्होने कहा है कि पीड़ित ने अपनी पुत्री लवी वार्ष्णेय की शादी 15 जनवरी 2020 को नगर के मोहल्ला संख्या आठ निवासी एवं भाजपा के नगर कोषाध्यक्ष नितिन कुमार वार्ष्णेय पुत्र ललित किशोर वार्ष्णेय के साथ की थी। उसका ससुराल पक्ष किसी न किसी बात को लेकर ससुर अपने लड़के नितिन से उसकी पुत्री को पिटवाता था। जिसको लेकर उनकी पुत्री ने लगातार उन्हे अवगत करा रही थी। वह हर बार उसे समझाते रहे कि कुछ समय बाद सब ठीक हो जायेगा लेकिन नितिन कुमार मेरी पुत्री के ससुर बाज नहीं आये। बीत दिन सोमवार की दोपहर करीब दो बजे खाने को लेकर कहासुनी हुई। जिसमें ससुर व दामाद ने उनकी पुत्री को लात-घूसों से मारा पीटा तथा ससुर ने भीबाल पकड़कर थप्पड़ मारे। मेरी पुत्री रोने लगी। तभी घर में मौजूद राहुल वार्ष्णेय जो कि मेरी पुत्री का जेठ है। तीनो एक राय हो गये और ससुर ने पैर पकड़े और जेठ राहुल ने हाथ पकड़ लिये। ससुर बोले कि साली का गला दबा कर मार दे। दामाद मेरी पुत्रीका गला दवाने लगा। मेरी पुत्री की चीख पुकार पर बहुत से लोग मकान के गेट के पास आ गये। तभी ससुर बोला अपने पुत्र
नितिन कमरे से तमन्चा लिया गोली मार दे। तभी नितिन ने तमन्चा लोड़कर मेरी पुत्री के सीने पर रखकर जान से मारने की नीयत से फायर किया। गोली मिस हो गई तभी नितिन तमन्चे की गोली लेने के लिए कमरे में गया। मेरी पुत्री मौका पाकर मुझे फोन कर दिया राहुल व ललित किशोर दोनो अलग हो गये। मैने तुरन्त डायल 112 नम्बर पर पुलिस पर फोन किया। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर गेट खुलवाकर मेरी पुत्री की जान बचाई। नहीं तो उक्त लोग मेरी पुत्री को जान से मार देते। कोतवाल ने बताया कि पीड़िता की पिता की ओर से दामाद नितिन कुमार के अलावा बड़े राहुल कुमार और पिता ललित किशोर वार्ष्णेय के खिलाफ जानलेवा किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बार आरोपी फरार हो गए। साथ पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।