बिल्सी। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के मंडलीय अध्यक्ष ठाकुर सत्यपाल सिंह ने आज मंगलवार को बिजली कटौती से परेशान क्षेत्र के किसानों के साथ नागरझूना स्थित बिजलीघर पंहुचकर पर जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही अधिकारियों से शीघ्र बिजली कटौती बंद किए जाने की मांग की है। किसानों को संबोधित करते हुए सत्यपाल सिंह ने कहा कि इन दिनों बिजली की जमकर अघोषित कटौती की जा रही है। किसानों को 24 घंटे में मात्र चार-पांच घंटे ही बिजली आपूर्ति मिल पा रही है। जिसकी बजह से खेतों में खड़ी किसानों की फसलों की सिंचाई तक नहीं हो पा रही है। जिसके कारण उनकी फसलें सिंचाई के अभाव में सूख रही है। जिलाध्यक्ष बबलेश सिंह ने कहा कि क्षेत्र के गांवों में रात को बिजली पर्याप्त मात्रा में नहीं दी जा रही है। जिसके कारण शाम होते ही अंधेरा हो जाता है। उसमें भी लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। उन्होने कहा कि विभाग ने शीघ्र अघोषित बिजली कटौती को बंद किया तो भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति क्षेत्र के किसानों के साथ बिजली विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी। इस मौके पर अनूप सिंह, रामवीर शर्मा, हीरालाल, सुबोध शर्मा, रामवीर प्रजापति, वेदप्रकाश ठाकुर, जितेंद्रपाल सिंह, संजू, राजू आदि किसान मौजूद रहे।