सिरासौल के इंतजार को मिला मैन ऑफ द मैंच बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव रायपुर बुजुर्ग में रायपुर क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आज मंगलवार से शुरु हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन राष्ट्रवादी प्रताप सेना के वरिष्ठ नेता कुंवर अंकित सिंह चौहान ने गेंद खेलकर किया। उन्होने कहा कि खेल युवाओं में खेल के प्रति इच्छा शक्ति को बढ़ाता है। साथ ही इससे मानसिक एवं शारीरिक विकास भी काफी तेज गति से होता है। इसलिए युवाओं को चाहिए कि कोई न कोई खेल जरुर खेलें। उद्धघाटन मैच रायपुर बुज़ुर्ग एवं सिरसौल की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें रायपुर बुज़ुर्ग क कप्तान बॉबी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए सिरासौल की टीम ने निर्धारित दस ओवरों में आठ विकेट खोकर 76 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद 77 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी रायपुर बुज़ुर्ग की टीम के खिलाड़ी मात्र आठ ओवर में 71 रनों पर ढेर हो गए। इस प्रकार सिरासौल की टीम ने सात रनों से मैंच जीत लिया। जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी इंतजार अली को मैन ऑफ द मैच दिया गया। कल दो जून को बिल्सी और सिध्दपुर चित्रसैन की टीम के मध्य मैंच खेला जाएगा। इस मौके पर अमर प्रताप सिंह, निर्भय सिंह तोमर, अर्पन सिंह, अजीत सिंह, दीपक कुमार, अर्पित कुमार, उमेश सिंह, मंयक प्रताप सिंह, हरिओम सोंलकी, गुलशन सिंह, ह्देश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।