बरेली। मोहल्ला आजमनगर हज़रत बहादुर शाह वली रोड़ स्थित बिरादराने कुरैश व आशिकाने ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ के आयोजन में हर साल की तरह इस साल 28वां जशन ए गरीब नवाज़ मनाया, जशन की ज़ेरे सदारत क़ायदे मिल्लत हज़रत मौलाना तौकीर रजा खाँ, ज़ेरे हिमायत दरगाह वली मियां के सज्जादानशीन सोफिये मिल्लत हज़रत अनवर मियाँ,ज़ेरे निज़ामत शाएरे इस्लाम ख़तीबे मिल्लत हज़रत मौलाना फरियाद अली ने जलसे की रौनक बड़ाई, उलेमा इकराम ने तकरीरों और नातो मनकबत की महफ़िल के ज़रिए सुल्तान ए हिन्द ख्वाजा गरीब नवाज़ मोइनुद्दीन चिश्ती साहब की करामातों और शख्सियत को बयां किया।ताजदारे ख़िताबत हज़रत अल्लामा गुलाम रब्बानी इलाहाबादी,शायरे इस्लाम सैफ अली कानपुरी,कारी रेहान रज़ा शाहजहांपुरी,साजिद रज़ा बरेलवी आदि उलेमा ने भी कलाम पेश किये,बाद नमाज़ इशा जारी महफ़िल देररात तक जारी रही।जशन के आखिर में ख़्वाजा गरीब नवाज की नज़र पेश की गई,लंगर तबर्रुक बाँटा गया।जलसे के प्रभारी बिलाल कुरैशी,हाजी परवेज़ कुरैशी व हाजी इसरार कुरैशी आदि ने सभी का शुक्रिया अदा किया।इस मौके पर ई अनीस अहमद खाँ, पम्मी खाँ वारसी,इरफान कुरैशी,राजू,हाजी इमरान कुरैशी, कमर कुरैशी,बिलाल कुरैशी, रहीस कुरैशी, नदीम कुरैशी,हाजी परवेज़ कुरैशी आदि सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल रहे।इस मौके पर समाजसेवी पम्मी खाँ वारसी ने बताया कि 6 रजब,चाँद की तारीख के मुताबिक 7 जनवरी को दोपहर एक बजे मस्जिद नोमहला शरीफ़ में 813 वें हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज़ के कुल शरीफ़ की महफ़िल होगी।