बरेली। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार तथा यूपी के संभल में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की प्रमुख मांगों सहित विभिन्न मांगों को लेकर ऑल इंडिया इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव अथवा प्रवक्ता डॉ. नफीस सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में बरेली में सोमवार को धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट की दिया । सोमवार की सुबह ऑल इंडिया इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के पदाधिकारी पहले सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में इकट्ठा हुए। आईएमसी के पदाधिकारी ने बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने सरकार से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि राष्ट्रपति भारत सरकार को निर्देशित करें कि बांग्लादेश के सभी राजनयिक संबंधों को तोड़ा जाए और उसकी सभी प्रकार की सहायताओं पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां पहले ही सरकार से मांग कर चुके हैं कि उन्हें बांग्लादेश जाने की इजाजत दी जाए, जिससे कि वह बांग्लादेश में जाकर अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर सके। आगे आईएमसी के पदाधिकारी ने कहा कि संभल में अल्पसंख्यकों के साथ प्रशासन द्वारा अत्याचार किया जा रहा है ऑल इंडिया इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की। आगे उन्होंने कहा कि वहां पर भेदभाव किया गया है भारत का संविधान धर्मनिरपेक्षता और पंथनिरपेक्षता की गारंटी देता है। आगे कहा कि संभल प्रशासन में निहत्ते अल्पसंख्यकों पर सीधी गोली चलाकर हत्या की है और कई अल्पसंख्यक इसमें घायल भी हुए हैं घायल लोगों के खिलाफ ही गंभीर धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत करके उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि सहानुभूति पूर्वक विचार करने के बाद केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित किया जाए कि वर्तमान अधिकारियों को तुरंत हटाया जाए और उच्चतम न्यायालय के निर्देशन में पूरे प्रकरण की जांच कराई जाए जिससे की सच्चाई सामने आ सके। ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से डा.नफीस खाँ, नदीम खान, साजिद सकलैनी अनीस सकलैनी, सैयद रेहान अली, अफजाल वेग हाफिज शराफत, चौधरी राशिद खान हाजी साजिद, रुख्सार खॉ कामरान अहमद, जुल्फिकार अली सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।